प्रतिनिधि, नवगछिया
जदयू जिला संगठन नवगछिया की जिला कार्यकारिणी की बैठक आनंद कृष्णा विवाह हॉल स्टेशन रोड नवगछिया में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता जदयू जिला अध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती एवं संचालन जिला मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी कुमार मिलन सागर ने किया. इस बैठक में मुख्य रूप से जिला संगठन प्रभारी प्रहलाद सरकार एवं विधानसभा प्रभारी बिहपुर अमरिंदर सिंह चंद्रवंशी मौजूद रहे. प्रमंडलीय प्रभारी प्रह्लाद सरकार ने कहा प्रखंडों के सभी पंचायत में प्रत्येक बूथ पर बूथ कमेटी का निर्माण के साथ-साथ 11 कमेटी सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्षों के तालमेल से आगामी 20 मार्च तक जिला अध्यक्ष के पास जमा करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रत्येक बूथ में 11 सदस्य कम से कम और अधिक इसमें आप जोड़ सकते हैं लेकिन 11 से कम कमेटी में नहीं रहना चाहिए और बूथ कमेटी में सभी वर्गों के लोगों की हिस्सेदारी होना चाहिए. जहां हमारी जरूरत होगी हम कार्यकर्ताओं के साथ खड़े रहेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

