– नगर पंचायत हबीबपुर में हुई सशक्त स्थायी समिति की बैठक
संवाददाता, भागलपुर
हबीबपुर नगर पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में गुरुवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद मो शाहबुद्दीन ने की. बैठक में साफ-सफाई के मुद्दे को लेकर सफाई एजेंसी को होली और रमजान को देखते हुए नगर पंचायत के वार्डों में समुचित सफाई कराने और चुना व ब्लीचिंग छिड़काव करने का निर्देश दिया. बैठक में एक से 10 वार्डों के सभी टूटे नाले के ढक्कन की मरम्मत कराने का निर्देश भी दिया गया. बैठक में फॉगिंग मशीन की खरीदारी करने का भी सदस्यों ने निर्णय लिया.नगर पंचायत के वर्ष 2025-26 के बजट का प्राक्कलन बनाने का निर्देश
नगर पंचायत का बजट वर्ष 2025-26 का प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों ने योजनाओं के चयन पर भी विचार किया. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी अरशद इमाम, उपमुख्य पार्षद मो रज्जी आलम, स्वच्छता पदाधिकारी सत्यम कुमार, सशक्त स्थायी समिति सदस्य पार्षद पंकज कुमार, बॉबी परवीण एवं मुन्नी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है