12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैगलेस शनिवार पर भगदड़ से बचाव की दी जानकारी

सुरक्षित शनिवार अन्तर्गत विभिन्न त्योहार पर मेला में भीड़ तथा भगदड़ होने पर कैसे अपने आपको सुरक्षित रखें का अभ्यास किया

मवि जगदीशपुर में प्रत्येक शनिवार को बच्चों में उत्सव का वातावरण तैयार कर गतिविधियों का आयोजन किया जाता है. बच्चों को शनिवार का इंतजार रहता है. इस शनिवार सर्वप्रथम अक्तूबर के मासिक मूल्यांकन का परिणाम अभिभावक से साझा किया गया. बच्चों ने गोवर्धन पूजा के लिए झांकी, रंगोली तथा चित्रांकन कर विद्यालय में उत्सव जैसा वातावरण तैयार कर दिया. सुरक्षित शनिवार अन्तर्गत विभिन्न त्योहार पर मेला में भीड़ तथा भगदड़ होने पर कैसे अपने आपको सुरक्षित रखें का अभ्यास किया. मौके पर प्रधानाध्यापक आशुतोष चंद्र मिश्र, बिंदू कुमारी, अंजुम, रागीब अहसन, अभिनाश सरोज, नवल किशोर पंजियारा, प्रतिमा मिश्रा, शाहिना खातून, कौशल्या कुमारी, मुरली कुमार मंडल सहित सभी शिक्षक तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

छठ व्रतियों में वस्त्र, सूप व पूजन सामग्री वितरित

नवगछिया लायंस क्लब नवगछिया टाउन के सौजन्य से शनिवार को प्रातः आठ बजे भवनपुरा गांव दुर्गा मंदिर परिसर में 60 छठव्रतियों में वस्त्र, सूप व पूजन सामग्री का वितरण किया. महापर्व में क्लब के सभी सदस्यों के साथ-साथ समाजसेवी शिव प्रकाश गाड़ोदिया, मारवाड़ी शाखा के अध्यक्ष दिनेश कुमार सर्राफ का सहयोग रहा. अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष लायन विनोद कुमार चिरानीयां और संचालन क्लब सचिव लायन प्रवीण कुमार केजरीवाल ने किया. मुख्य अतिथि मुखिया विनीत कुमार सिंह व संयोजक क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन जयशंकर प्रसाद मंडल थे. कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट को:ऑर्डिनेटर लायन पवन कुमार सर्राफ, क्लब डायरेक्टर लायन अजय कुमार रुंगटा, डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन कमलेश कुमार अग्रवाल, लायन प्रो विजय कुमार, लायन सुरेंद्र कुमार चौधरी, लायन प्रतीक खेमका, लायन मनोज कुमार सर्राफ, लायन नवीन केजरीवाल, लायन डाॅ विक्रम आनंद, निलेश प्रियदर्शी, शुभम सर्राफ, एकलव्य शंकर, दीपक चिरानियां व स्थानीय लोगों का सहयोग रहा.

उप स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण के लिए भूमि की मांग

बीडीओ कार्यालय वेश्म में शनिवार को बीडीओ खुशबू कुमारी की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा विनोद कुमार ने नगरपारा पूरब, भवानीपुर, रायपुर, नगरपारा दक्षिण पंचायत को छोड़कर शेष सात पंचायत में उप स्वास्थ्य केंद्र बनाने के लिए 80 फीट लंबा-चौड़ा भूमि उपलब्ध कराने का मांग की है. कृषि विभाग से बीज की उपलब्धता की जानकारी ली गयी. पशु चिकित्सा पदाधिकारी डा रूस्तम कुमार रौशन ने प्रतिवेदन समर्पित किया. इस दौरान अन्य विभाग से अनापत्ति संबंधित लंबित मामले की जानकारी प्राप्त कर समन्वय बनाकर निष्पादित करने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारी/कर्मी को दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel