विभाग के निर्देशानुसार विकसित भारत रोजगार गारंटी और अजीविका मिशन ग्रामीण योजना 2025 के प्रचार- प्रसार के लिए शुक्रवार को सन्हौला प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी पंचायत आम सभा का आयोजन हुआ. इसमें संसद में पारित भारत रोजगार गारंटी एवं आजीविका मिशन अधिनियम 2025 के बारे में लोगों को जानकारी दी गयी. इसी क्रम में सन्हौला प्रखंड क्षेत्र स्थित भुड़िया माहियामा पंचायत के नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन में पंचायत के मुखिया मुन्ना मंडल की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इसमें नई योजना की जानकारी देते हुई मुखिया ने जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए नई रोजगार के बारे में जानकारी दी. कहा की सरकार पहले दीदियों को 10 हजार रुपये दी, जिससे रोजगार करना है. अगर इससे रोजगार में प्रगति दिखेगी तो सरकार पुनः रोजगार के लिए दो लाख रुपये देगी, पंचायत रोजगार सेवक रजनीकांत झा ने बताया कि मनरेगा योजना के तहत 100 दिनों के रोजगार की गारंटी थी, लेकिन अब 125 दिनों का रोजगार मिलेगा. कार्यक्रम में पंचायत रोजगार सेवक रजनीकांत झा, पंचायत सचिव संजीव कुमार सिंह, पंचायत कार्यपालक सहायक अमित कुमार, वार्ड सदस्य बीबी समीना खातून, मिना कुमारी समेत जीविका समूह के सीएम एवं जीविका दीदी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

