कहलगांव केंद्रीय विद्यालय एनटीपीसी दीप्ति नगर कहलगांव में सोमवार को सात दिवसीय भारतीय भाषा ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन हो गया.छात्र-छात्राओं ने रंगारंग संस्कृत कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. मौके पर विद्यालय के नामित अध्यक्ष लीलाधर पांडे उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गान से की गयी. हिंदी स्नातकोत्तर शिक्षिका डॉ अनामिका कुमारी ने भारतीय भाषाओं की संक्षिप्त जानकारी दी. विद्यालय की प्राचार्या डॉ जया पांडे मिश्रा ने भारतीय भाषाओं के महत्व को बताते हुए इसे सीखने के लिए बच्चों को प्रेरित किया और बताया कि जितनी अधिक भाषाओं को हम सीखेंगे हमारा मस्तिष्क उतना अधिक विकसित होगा. उन्होंने कहा कि सांकेतिक भाषा को भी हमें सीखना चाहिए. जो बोलने में असमर्थ हैं, उनके साथ सांकेतिक भाषा में बात कर उनकी भावनाओं व विचारों को समझने में समर्थ होना चाहिए. मुख्य अतिथि ने बच्चों की प्रस्तुति की सराहना की तथा उनको बंगला व उड़िया भाषा सीखने के लिए बधाई दी. सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने बांग्ला एवं उड़िया भाषा में एकल व समूह गीत नृत्य की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम के समापन पर बच्चों में एनसीईआरटी की ओर से प्रमाण पत्र आवंटित किये गये.
बिजली 15 घंटे गायब, भीषण गर्मी में लोग परेशान
पीरपैंती प्रखंड के बाराहाट व आसपास के इलाकों में 15 घंटे बिजली गायब रही. नवादा और गंगारामपुर के बीच 33 केवी लाइन का लगभग आठ से 10 पोल का तार नीचे खेत में गिर गया. सूचना मिलते ही जेई शुभम कुमार अपनी पूरी टीम के साथ पहुंचे और मानव बल के साथ आठ घंटे मेहनत करके तार को सही जगह पर जुड़वाया. इस दौरान प्यालापुर के आसपास, हरदेवचक, धुनियाचक, पचरुखी, बाराहाट बाजार, साठो, मिर्जा गांव की बिजली गायब रही. लोग गर्मी से परेशान रहे. कई लोगों ने घर में पानी नहीं होने की शिकायत की. शाम 4:00 बजे बिजली बहाल कर दी गयी.कहलगांव नगर राजद के अध्यक्ष बने संजीव
कहलगांव नगर क्षेत्र के राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष पद का चुनाव प्रभारी मुकेश यादव एवं रामकुमार के समक्ष सोमवार को कराया गया. इस पद पर संजीव कुमार उर्फ लालू को अध्यक्ष दोबारा चुना गया. मौके पर पूर्व विधायक रामविलास पासवान, बासुकीनाथ यादव, अवनीश कुमार, फुचाय सहनी ने बधाई दी. प्रखंड के उत्तरी राजद के प्रखंड अध्यक्ष पद पर भरत भूषण निर्वाचित हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है