9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शतरंज में भारत नई ऊंचाइयों को छू रहा

अखिल बिहार शतरंज संघ व जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में जिला खेल भवन में आयोजित 13वीं बिहार इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हुई.

अखिल बिहार शतरंज संघ व जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में जिला खेल भवन में आयोजित 13वीं बिहार इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हुई. अंतिम दिन विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर संघ के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा कि शतरंज में भारत नई ऊंचाइयों को छू रहा है. विश्वनाथन आनंद के बाद डी गुकेश ने शतरंज के क्षेत्र में भारत को फिर से पहचान दिलाई है. वहीं, मेयर डॉ वसुंधरा लाल ने कहा कि शतरंज खेल मानसिक रूप से मजबूत बनाता है. उन्होंने भविष्य में खेल को बढ़ावा देने के लिए हर सम्भव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया. प्रो फारुख अली ने कहा कि खिलाड़ी जीतता है, या सीखता है. जीवन में इस खेल से सीख लेते हुए सोच समझ कर सारे फैसले लेने चाहिए. विजय कुमार ने कहा कि प्रतियोगिता में राज्य भर के 10 से ज्यादा जिलों से विभिन्न आयु वर्गों में 250 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया है. खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार ने कहा कि सरकार की योजना है कि मैडल लाओ, नौकरी पाओ योजना के अंतर्गत सभी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को नौकरी प्रदान कर रही है. संचालन विश्वबंधु उपाध्याय व धन्यवाद ज्ञापन अजय कुमार मिश्रा ने किया. मुख्य निर्णायक शाहिद हुसैन थे. निर्णायक में राहुल कुमार, कुणाल कुमार राय, माणिक दास, शुभम कुमार, आनंद शेखर, हेमंत मिश्रा, रविशंकर प्रसाद, आयुष कुमार, गुलशन कुमार, साकेत कुमार चौधरी थे. मौके पर डॉ साधना यादव आदि मौजूद थे. भागलपुर, दरभंगा, पटना, मुजफ्फरपुर के खिलाड़ी बने चैंपियन अंडर- 7 में बालिका वर्ग में दिशा कुमारी मुजफ्फरपुर, अधीरा सिंह पटना, वर्षिका माहेश्वरी पटना व बालक वर्ग में आदर्श कुमार दरभंगा, विष्णु वैभव बेगूसराय व वैभव आनंद बेगूसराय. अंडर- 9 बालिका वर्ग में आर्शी आतिश पटना, देवीशा आनंद पटना, आद्या शाह भागलपुर व बालक वर्ग में सिद्धार्थ शांडिल्य मुजफ्फरपुर, आकर्ष आनंद पटना, प्रत्यक्षा राज पूर्णिया. अंडर-11 बालिका वर्ग आरोही सागर पटना, राज श्री भागलपुर, मनीषा यादव दरभंगा. बालक वर्ग में आर्यन कुमार खगड़िया, एरिक भागलपुर, शिवांश बरनवाल पश्चिमी चंपारण. अंडर-13 बालिका वर्ग में आर्या सिन्हा बेगूसराय, अदिति निष्ठा पटना, आकांक्षा शर्मा दरभंगा व बालक वर्ग में प्रखर चौरसिया भागलपुर, पार्थ पटना व अंकेश कुमार भारद्वाज पटना. अंडर-15 बालिका वर्ग में आद्या मुजफ्फरपुर, मून कटिहार, श्रेया सागर पटना. बालक वर्ग में तेजस शांडिल्य मुजफ्फरपुर, अव्यय शर्मा पटना व देवराज मुजफ्फरपुर. अंडर-17 बालिका वर्ग में परी सिन्हा गया, प्रतीक्षा राज पटना व श्रेया कुमारी गुप्ता बक्सर. बालक वर्ग शौर्य राज भागलपुर, माधव कुमार यशवंत खगड़िया व उत्कर्ष राज भागलपुर शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel