कला केंद्र में पीस सेंटर व परिधि की ओर से संवाद कार्यक्रम का आयोजन
वरीय संवाददाता, भागलपुर
कला केंद्र में मंगलवार को पीस सेंटर व परिधि की ओर से संवाद का आयोजन किया गया. इसका विषय “आजादी आंदोलन की विरासत संवैधानिक मूल्य ” रहा. संवाद कार्यक्रम का मुख्य वक्ता मुंबई से आये इरफान इंजीनियर थे. विशिष्ट अतिथि पुणे से आयी नेहा धबाड़े और डॉ प्रो मनोज कुमार थे. कार्यक्रम का संचालन उदय ने किया. सेंटर फॉर स्टडी ऑफ सोसाइटी एंड सेक्युलरिज्म, मुंबई के निदेशक इरफान इंजीनियर ने कहा कि आजादी आंदोलन की पहली लड़ाई 1857 में हम असफल हो गये. उस लड़ाई का उद्देश्य अंग्रेजों को हटाकर पुनः राजे राजबाड़ों का राज लाना था.नेहा धबाड़े ने कहा कि महिलाओं की बराबरी संविधान की देन है न कि किसी धर्म की. आज भी इसकी जरूरत बनी हुई है . ऐनुल हुदा और मनोज मीता ने गांव और आम लोगों के बीच पहुंच बढ़ाने की वकालत की. इस अवसर पर अनीता शर्मा, मो बाकिर, अर्जुन शर्मा, डॉ हबीब मुर्शीद खान, शारदा श्रीवास्तव, पूजा, तारा, लाडली सुषमा, जय नारायण, रामचरित्र, मनोज, अरविंद व अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है