29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलयुग में प्रभु का नाम ही कल्याणकारी है : आचार्य शुभम

आचार्य शुभम महाराज ने कहा कि कलयुग में भगवान का नाम ही कल्याणकारी है.

कहलगांव. श्यामपुर पंचायत अंतर्गत कलगीगंज गांव में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के छठे दिन गुरुवार को प्रवचन के दौरान आचार्य शुभम महाराज ने कहा कि कलयुग में भगवान का नाम ही कल्याणकारी है. वह चाहे भाव से लिया जाए,चाहे शत्रुता से लिया जाए, चाहे चलते-फिरते लिया जाए, चाहे भूलवश लिया जाए. या फिर किसी भी समय किसी भी परिस्थिति में प्रभु के नाम अगर स्मरण किया जाए तो उससे भी समस्त जीवों का कल्याण हो जाता है. उन्होंने कंस वध की कथा श्रवण करते हुए कहा कि अधर्म का अनुसरण करने वाले पापी कंस ने भी भगवान का नाम स्मरण शत्रु भाव से ही किया था, इसके बावजूद भगवान महाराज कंस पर कृपा करते हैं. जिन्होंने अपने जीवन का सार सर्वस्व ठाकुर जी की चरणों में अर्पण कर दिया, ऐसे जीवों को ठाकुर जी अपना धाम प्रदान करते हैं. उन्होंने ने कहा कि सांसारिक जीवों का विवाह होता है, जबकि भगवान का विवाह नहीं कल्याणोत्सव मनाया जाता है. सबों ने ठाकुर जी का उत्सव फूलों की होली से मनाया और आनंद प्राप्त किया. सुलतानगंज के भीरखुर्द ग्राम पंचायत के श्री श्यामा काली मंदिर में आयोजित श्री राम कथा को लेकर गुरुवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. काली मंदिर प्रांगण से सुलतानगंज उत्तर वाहिनी गंगा घाट कलश लेकर श्रद्धालु पहुंचे. कलश में गंगाजल लेकर कथा स्थल पहुंचे. कलश पूजन पंडित महेश मिश्रा ने कराया. कलश यात्रा में मुखिया चंदन कुमार, ग्रामीण विजय सिंह, आचार्य ललन सिंह सपत्नीक, पूर्व मुखिया नकुल देव सिंह सहित काफी संख्या में श्रद्धालु कलश यात्रा के साथ चल रहे थे. आयोजक ने बताया कि श्रीश्री 108 श्यामा काली मंदिर भीरखुर्द, उधाडीह सह माधोपुर प्रांगण में श्री राम कथा का आयोजन 10-18 मई तक होगा. कथा वाचक नीरज जी महाराज हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने में आसपास के सभी ग्रामीण तत्पर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें