भागलपुर के आईजी विवेक कुमार ने नवगछिया पुलिस लाइन में प्रशिक्षु सिपाही के प्रशिक्षण का जायजा लिया. आईजी देर शाम नवगछिया पुलिस लाइन पहुंचे थे.
पुलिस केंद्र नवगछिया में नये पुलिस जवान का बुनियादी प्रशिक्षण चल रहा है, उसको बारीकी से देखा. प्रशिक्षण को और बेहतर बनाने के लिए क्या कर सकते हैं इस पर विचार विमर्श किया. नये पुलिस कर्मियों के साथ आम सभा की में उनकी बातों को सुना. जहां प्रशिक्षु सिपाही भोजन करते है उस मेस का जायजा लिया. जिस बैरक में वह लोग रह रहे हैं उस बैरक को देखा. नवगछिया एसपी की टीम से विचार विमर्श किया कि सभी पुलिस जवान को कैसे बेहतर तरीके से प्रशिक्षित किया जाए, ताकि वह अच्छा पुलिस जवान बन कर निकले. पुलिसिंग को बेहतर करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये. पुलिस मुख्यालय से विधानसभा चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं उस पर चर्चा की. गुंडा पंजी अद्यतन, सीसीए थ्री प्रस्ताव, अपराधियों के संपत्ति के जब्ती को लेकर प्रस्ताव पर चर्चा की.सीआईएसएफ जवानों के मनोबल को मजबूत कर रहा है प्रोजेक्ट मन
कहलगांव. सीआईएसएफ जवानों के मनोबल को मजबूत करने के लिए सीआईएसएफ व आदित्य बिड़ला एजुकेशन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में प्रोजेक्ट मन आरंभ किया गया है. अब तक लगभग 75 हजार जवानों को मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी सहायता प्रदान करायी गयी है. यह पहल 2024 में आरंभ किया गया. ट्रस्ट की चेयरपर्सन नीरजा बिड़ला व सीआईएसएफ के महानिदेशक आरएस भट्टी ने इस प्रोजेक्ट की प्रगति की समीक्षा की. समीक्षा में यह बात उभर कर आयी की 2024-25 के दौरान सीआईएसएफ में आत्महत्या की दर राष्ट्रीय औसत से कम रहा. सीआईएसएफ के महानिदेशक ने बताया कि यह पहल हमारी आंतरिक सहायता व्यवस्था को मजबूत बनाती है और सुनिश्चित करती है कि हमारे जवान भावनात्मक रूप से मजबूत, एकाग्र और हर स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहेंगे. सीआईएसएफ इकाई के एनटीपीसी कहलगांव के कमांडेंट भारती नंदन की ओर से इकाई में पदस्थ बल सदस्यों व उनके पारिवारिक सदस्यों को प्रोजेक्ट मन की उपलब्धियों के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए उन्हें प्रोजेक्ट मन के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रोत्साहित किया जा रहा है, ताकि इकाई के बल सदस्य मानसिक रूप से स्वस्थ व मजबूत रहें और अपने कर्तव्य का सही तरीके से निष्पादन करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

