पुलिस महानिरीक्षक पूर्वी क्षेत्र भागलपुर विवेक कुमार और वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर हृदयकांत सोमवार को कहलगांव पहुंचे और अंतीचक थाना अन्तर्गत माधोरामपुर में शुक्रवार को पुलिस पर पथराव मामले में घटनास्थल का निरीक्षण किया. साथ चल रहे कहलगांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कल्याण आनंद तथा अंतिचक थाना प्रभारी आशुतोष कुमार को शेष आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए सख्त निर्देश दिये और जल्द से जल्द आरोपितों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने को कहा.
रविवार की रात सिटी एसपी सुशांक मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर घटना में शामिल पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जिसमें गोपाल रजक, रणवीर कुमार, सुनील महालदार उर्फ फंटूश, नीरज चौधरी और सूरज कुमार शामिल हैं. सभी को जेल भेज दिया गया है. रविवार की रात्रि की गयी छापेमारी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कल्याण आनंद, कहलगांव सर्किल इंस्पेक्टर सहित कहलगांव, अंतिचक, एनटीपीसी शिवनारायणपुर, बुद्धू चक और एकचारी,आमडंडा के थाना प्रभारी व पुलिस बल शामिल थे. शुक्रवार की रात अंतिचक थाना क्षेत्र के माधोरामपुर में दो पक्षों में विवाद सुलझाने के दौरान पुलिस पर पथराव किया गया था, जिसमें करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गये थे. 24 नामजद और 10 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया था. इस मामले में पहले पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.पुलिस ने लूटकांड के आरोपित को गिरफ्तार किया
नवगछिया खरीक थाना की पुलिस ने लूटकांड के आरोपित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित रंगरा थाना भवानीपुर का बिट्टू यादव है. नवगछिया के पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने बतायी कि 23 जनवरी को खरीक थाना के मिरजाफरी के पास पिकअप में सवार चार से पांच आरोपितों ने हथियार का भय दिखा कर स्काॅर्पियों से जा रहे राहगीर से मारपीट व लूटपाट करने का प्रयास किया. पीड़ित ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने उसी समय तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया. बिट्टू इस मामले में फरार चल रहा था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है