17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरियापुर के दो वार्डों के सैकड़ों लोग पेयजल संकट से परेशान

दरियापुर पंचायत के वार्ड चार और पांच के सैकड़ों परिवार भीषण गर्मी में पेयजल संकट से परेशान

शाहकुंड. दरियापुर पंचायत के वार्ड चार और पांच के सैकड़ों परिवार भीषण गर्मी में पेयजल संकट से परेशान हैं. वार्ड चार में तो लोगों को बूंद-बूंद पानी के लिए भटकना पड़ता है, जबकि वार्ड पांच में पीएचइडी विभाग के आधे अधूरे कार्य से लोगों को पानी नसीब नहीं हो रहा है. वार्ड पांच में विभाग के संवेदक ने घरों तक पाइप नहीं बिछाया है जिससे सड़क पर पानी बर्बाद हो जाता है. पानी का पाइप सड़क किनारे पोल में झूल रहे हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पानी का कनेक्शन नहीं होने से सड़क से पानी लाना पड़ता है. वार्ड चार के ग्रामीणों को पानी नहीं मिलने से उनमें रोष व्याप्त है. एसडीओ अंकित कुमार ने बताया कि वार्ड में बोरिंग का कार्य जारी है. समस्याओं का समाधान जल्द होगा.

शाहकुंड पूर्वी के जिप सदस्य ने डीडीसी को समस्याओं से कराया अवगत

शाहकुंड पूर्वी के जिप सदस्य कंचन देवी ने डीडीसी को पत्र के माध्यम से सामान्य बैठक में पांच सूत्री स्थानीय समस्याओं के निदान की मांग की है. जिप सदस्य ने कहा है कि उवि सजौर के पूर्व एचएम की बरखास्तगी के बाद जांच को अधर में लटका सरकारी राशि लूटी जा रही है. दासपुर पंचायत के शेखपुरा गांव के छात्र-छात्राओं को उवि रामपुरडीह के स्थान पर पास के उवि कजरैली में नामांकन की अनुमति प्रदान की जाय. शाहकुंड पूर्वी क्षेत्र में जल संकट निदान को ले दो टैंकर उपलब्ध कराने, अंधरी नदी पर पुल का निर्माण कराने की मांग की है. जिप सदस्य ने शौचालय निर्माण के बाद पैसा का भुगतान नहीं करने और कार्यालय कर्मी द्वारा भुगतान के एवज में पैसे की मांग की जाती है. जिप सदस्य की इस मांग पर डीडीसी ने अविलंब निदान का भरोसा दिया है.

पंप हाउस के ट्रांसफार्मर में आयी खराबी, शहर में नहीं हुई पानी की सप्लाई

कहलगांव शहर को नल जल योजना से पानी की आपूर्ति तीसरे दिन शुक्रवार को भी वार्ड 9 से 13 में नहीं हो सकी. जलापूर्ति नहीं होना कुलकुलिया मोड़ के पास लीकेज होना बताया जा रहा है. लीकेज को दुरुस्त करने में विभाग उदासीन है. तीन दिन बाद भी लीकेज ठीक नहीं किया जा सका है. चारों वार्ड के लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि जल नल योजना के पाइप आये दिन किसी न किसी जगह पर फटते रहता है, जिससे पानी बहता रहता है और उसे ठीक करने के लिए पानी की सप्लाई भी दो से तीन तीन बंद कर दी जाती है. जेई गोपाल प्रसाद से बात की गयी, तो उन्होंने कहा की लीकेज को ठीक करने के लिए जिस सामान की जरूरत है वह कोलकाता से मंगाया जा रहा है. सामान आने के बाद पाइप जोड़ा जा सकेगा. कुलकुलिया स्थित पुराने पंप के पास लगे ट्रांसफार्मर में आयी खराबी से शनिवार को पुराने पंप हाउस से शहर को मिलने वाली जल की आपूर्ति नहीं हो सकी. शहर की करीब 70 हजार की आबादी पानी के लिए तरसती रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें