19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News. चेंबर कार्यालय में लगा होल्डिंग टैक्स शिविर, कलेक्शन 5 लाख रुपये

चेंबर कार्यालय में लगा होल्डिंग टैक्स कलेक्शन शिविर.

लोगों को होल्डिंग टैक्स जमा करने में सुविधा देने के उद्देश्य से इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यालय में आयोजित विशेष शिविर मंगलवार को संपन्न हुआ. शिविर 9 से 14 अक्टूबर तक चला, जिसमें नगर निगम क्षेत्र के सभी 51 वार्डों के निवासियों ने भाग लिया. आनंद चिकित्सालय रोड स्थित चैंबर कार्यालय में आयोजित इस पांच दिवसीय शिविर में बड़ी संख्या में नागरिकों ने अपने बकाया और चालू वर्ष का संपत्ति कर जमा किया. इस कैंप का उद्देश्य उन लोगों को सुविधा देना था जो किसी कारणवश पहले टैक्स जमा नहीं कर पाये थे. शिविर प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक संचालित रहा. शिविर के दौरान समय-समय पर चेंबर के वरीय उपाध्यक्ष अजीत जैन, उपाध्यक्ष अनिल खेतान, सचिव प्रदीप जैन, सदस्य दीपक शर्मा, ओमप्रकाश कनोडिया और रमन शाह ने स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. चेंबर अध्यक्ष शरद सलारपुरिया व चेंबर के महासचिव सीए पुनीत चौधरी ने बताया कि इस पहल से न केवल नगर निगम को राजस्व संग्रह में मदद मिली है, बल्कि नागरिकों को एक ही स्थान पर अपना दायित्व पूरा करने का आसान माध्यम मिला. पीआरओ उज्जैन कुमार मालू ने जानकारी दी कि 9 से 14 अक्टूबर तक चले इस शिविर में लगभग 5 लाख रुपये का राजस्व संग्रह हुआ. नगर निगम की ओर से लॉजिकूफ कंपनी के राजीव कुमार सिंह, अनुराग कुमार और कुंदन कुमार ने शिविर को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel