22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

bhagalpur news.बीएयू में किसान मेला का उद्घाटन करेंगे राज्यपाल

बीएयू किसान मेला का राज्यपाल करेंगे उद्घाटन.

प्रतिनिधि, सबौर

बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर में सोमवार को दो दिवसीय किसान मेला का उद्घाटन राज्यपाल सह कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान करेंगे. कृषि मेला की अध्यक्षता बिहार सरकार के कृषि मंत्री विजय कुमार सिंह करेंगे. राष्ट्रीय किसान सम्मेलन सह किसान मेले में किसानों के स्वागत के लिए पूरी तरह विश्वविद्यालय सज धज कर तैयार है. किसान भाइयों के लिए प्रायोगिक प्रक्षेत्र भ्रमण से लेकर खाने-पीने एवं रहने की भी सुविधा विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा की गयी है. प्रगतिशील किसानो कों विश्वविद्यालय द्वारा सम्मानित किया जाएगा. मेला में उद्यान प्रदर्शनी की विशेष व्यवस्था की जा रही है. जिसमें किसान भाई-बहन अपने खेतों में उगाई गई सर्वोत्तम साग सब्जी फल एवं फूल वह उनके संरक्षित पदार्थ की प्रविष्टि लेकर प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे. विश्वविद्यालय के द्वारा उत्तम प्रविष्टियों के लिए प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा. इस बार मेले के मुख्य आकर्षण के तौर पर विश्वविद्यालय द्वारा विकसित की गयी नवीनतम तकनीकों का प्रदर्शन बागवानी प्रदर्शनी कृषि ड्रोन का प्रदर्शन एवं बिक्री हेतु बुकिंग ली जाएगी. मेले में सरकारी संस्थाओं के साथ-साथ देशभर के कृषि संबद्ध क्षेत्र से जुड़ी निजी संस्थाएं और कंपनियां अपने स्टॉल की बुकिंग मेला परिसर में कर रहे हैं. इस बार मेले का थीम कृषि उद्यमिता से समृद्ध किसान रखा गया है. मेले के सभी तोरण द्वार का नामकरण किया गया है जैसे लीची द्वार, मगही पान द्वार, जर्दालू आमद्वार, मखाना द्वार, इत्यादि. किसानों के कुंभ कहे जाने वाले इस मेले में शिरकत करने के लिए स्थानिक किस भी उत्साहित हैं. विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति डॉ. डीआर सिंह ने किसानों से अपील किया है कि वे लोग अधिक संख्या में आ कर मेले का लाभ लें.

2.

भित्ति गांव से बालक लापता

फोटो

सबौर. प्रखंड के विशनपुर के सरसों गांव निवासी काजल कुमारी और जयनारायण सिंह का 11 वर्षीय पुत्र आयुष राज शिवरात्रि के दिन से ही लापता है. मामले की जानकारी परिजनों द्वारा स्थानीय पुलिस को भी दी गयी है. जानकारी मिली है कि पास के ही गांव भित्ति में आयुष कुमार महाशिवरात्रि का मेला देखने गया था और लौट कर वापस नहीं आया. परिजनों ने सगे संबंधियों और संभावित जगहों पर काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. परिजनों ने बच्चे के संदर्भ में किसी भी प्रकार की सूचना पुलिस को या परिजनों को देने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें