16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Good News: भारतीय रेलवे का बड़ा कदम, बिहार से दिल्ली जाने वाली इस ट्रेन में मिलेगी ATM से कैश निकालने की सुविधा

Good News: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए ट्रेनों में एटीएम लगाने की शुरुआत की है. अब लंबी यात्रा के दौरान कैश की कमी होने पर स्टेशन खोजने की जरूरत नहीं पड़ेगी. एटीएम ऑन व्हील्स सुविधा का ट्रायल पंचवटी एक्सप्रेस में शुरू हो चुका है.

Good News: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए नए- नए प्रयोग करती रहती है. इसी कड़ी में अब लंबी दूरी की ट्रेनों में एटीएम लगाने का प्रयोग शुरू हो गया है. इस कदम से यात्रियों को सफर के दौरान अधिक नकद रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि जरूरत पड़ते ही वे ट्रेन में लगे एटीएम से पैसा निकाल सकेंगे.

यात्रियों को सुविधा और रेलवे को एक्स्ट्रा इनकम

यात्रा के समय यदि आपको अचानक कैश की कमी हो जाए तो आपको स्टेशन पर खोजने एटीएम खोजने की कोई जरुरत नहीं होगी. कई बार एटीएम दूर होने की स्थिति में ट्रेन गाड़ी भी छूट जाती है. रेलवे ने इस सुविधा का ट्रायल महाराष्ट्र की मनमाड-मुंबई सीएसएमटी रूट पर चलने वाली पंचवटी एक्सप्रेस में कर दिया है. इस कदम से यात्रियों को तो राहत मिलेगी ही और रेलवे को एक्स्ट्रा इनकम होगा.

अगर यह ट्रायल सफल रहा तो जल्द ही भागलपुर से आनंद विहार जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस, अमरनाथ एक्सप्रेस, एलटीटी एक्सप्रेस और अंग एक्सप्रेस जैसी कई लंबी दूरी की ट्रेनों में भी यह सुविधा शुरू की जाएगी.इस पूरे प्रोजेक्ट को एटीएम ऑन व्हील्स नाम दिया गया है.

सभी मानकों का रखा जायेगा ख्याल

ट्रेनों में लगने वाले एटीएम को बोगी के पीछे मौजूद मिनी पेंट्री के स्थान पर लगाया जाएगा. एटीएम को रबर पैड और नट-बोल्ट की मदद से फिट किया जाएगा ताकि झटकों का असर न पड़े. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उस जगह दो फायर एक्सटिंग्विशर भी लगाए जाएंगे और मशीन को एक मजबूत शटर से कवर किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: बिहार के 20 से अधिक जिलों में मौसम विभाग का डबल अलर्ट, हो जाएं सावधान

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel