भागलपुर.
इस्टर्न सेंट्रल रेलवे के जीएम छत्रसाल सिंह 24 फरवरी को भागलपुर स्टेशन आ रहे हैं. किसी दूसरे जोन के जीएम का यह आगमन पहली बार हो रहा है. 24 फरवरी को पीएम नरेंद्र मेादी की किसान सभा भागलपुर में हैं. उसी को लेकर जीएम भागलपुर आ रहे हैं. वाे 24 फरवरी को सुबह आठ बजे लाइफ गुड्स ट्रेन से आयेंगे व सुबह 9:30 बजे वापस लौट जायेंगे. वहीं दानापुर डिवीजन के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता, डीसीएम सुश्री अंजन व उनकी पूरी टीम जीएम आगमन को लेकर भागलपुर आ रहे हैं.25 बोतल शराब बरामद
भागलपुर. आरपीएफ भागलपुर पोस्ट की गश्ती टीम ने लगातार दूसरे दिन रविवार को भी एचडब्ल्यूएच-गया एक्सप्रेस से भागलपुर स्टेशन पर कोच संख्या बी-3 से शराब बरामद की. गश्ती टीम ने ट्रेन के बाथरूम के पास से लावारिस हालत में अलग-अलग रंग के तीन बैग बरामद किये. यात्रियों से मौजूद बैग के बारे में पूछे जाने पर कोई भी इसे लेने के लिए आगे नहीं आया. बैग से 25 बोतल विदेशी बरामद किये गये.
29 बोतल विदेशी शराब का ट्रेटा पैक बरामद
भागलपुर : आरपीएफ पोस्ट भागलपुर की गश्ती टीम ने ट्रेन नंबर -13015 (हाईवे-जेएमपी एक्सप्रेस) में ट्रेन एस्कॉर्टिंग ड्यूटी कर रहे थे. टेकानी रेलवे स्टेशन से रवाना हुई तो उन्होंने देखा कि जी कोच में बाथरूम के पास एक नीले रंग का प्लास्टिक बैग लावारिस हालत में पड़ा है. खोलने पर 29 बोतल विदेशी शराब का ट्रेटा पैक बरामद किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है