शाहकुंड थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. युवती के परिजन ने पांच लोगों पर केस दर्ज कराया गया है. आवेदन में आरोप लगाया है कि छेड़खानी का विरोध करने पर आरोपितों ने मारपीट करने के साथ घर से सामान की लूटपाट की गई. इस घटना में दो लोग जख्मी हुए हैं. जख्मी का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है. मामले में शहजादपुर गांव के आरोपी सन्नी कुमार सिंह, प्रिंस कुमार, होलीका देवी, समीक्षा देवी व निरपेश कुमार सिंह पर केस दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष जयनाथ शरण ने बताया कि केस दर्ज कर मामले में जांच की जा रही है.
सजौर में आग लगने से घर जला, दो मवेशी की मौत
शाहकुंड सजौर थाना क्षेत्र की किशनपुर अमखोरिया पंचायत के चंदरपुर गांव में प्रेमसागर के घर में आग लग गयी. इस घटन में घर के सभी सामान जल गया और झुलसने से दो मवेशी की मौत हो गयी. घटना में लाखों की संपत्ति का नुकसान पहुंचा है. पीडित किसान ने बताया कि आग से नुकसान की सूचना अंचल कार्यालय को दी गई है. प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गयी कलश शोभायात्राशाहकुंड सजौर थाना क्षेत्र के रजनपुर गांव में हनुमान की प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश शोभायात्रा निकाली गई. सैकड़ों महिलाएं कलश लेकर रामपुरडीह दासपुर राधानगर गांव का भ्रमण करते हुए रजनपुर गांव की हनुमान मंदिर पहुंची. कलश शोभायात्रा में जय श्रीराम के जयकारे से भक्ति का माहौल कायम हो गया है. कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति के चंद्रभानू सिंह, कैलाश मंडल, विनोद गोपाल, अमिक लाल, सूरज, आशीष आदि शामिल थे.रात में लगी आग, घर जल कर राख
मिरहट्टी गांव में शनिवार रात एक घर में आग लगने से घर में रखा सारा समान जलकर नष्ट हो गया. बिजली के शार्ट सर्किट से अचानक आग लगने से बंटी यादव पिता मन्नी यादव का घर जल कर राख हो गया. ग्रामीण व छोटी अग्निशमन के सहयोग से आग पर काबू पाया गया है. रात होने से क्षति का आकलन नहीं किया जा सका है. घर में रखे सिलिंडर नहीं निकाल पाने से वह भी विस्फोट हो गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है