कहलगाव शहर में एक नाबालिग लड़की से बीते मंगलवार की देर शाम पांच युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. सूचना मिलने पर पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. कहलगांव एसडीओपी शिवानंद सिंह ने बुधवार को प्रेस वार्ता में उक्त जानकारी दी. सूचना मिलने पर एसएसपी के निर्देश पर सिटी एसपी की निगरानी व कहलगांव एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित की गयी. टीम ने तकनीकी अनुसंधान व मानवीय सूत्रों के आधार पर सामूहिक दुष्कर्म के चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित लड़की नगर पंचायत क्षेत्र में किराये के मकान में रहती है. वह इंटर की छात्रा है. मंगलवार की शाम पीड़िता दरभंगा निवासी अपने ब्वाय फ्रेंड के साथ भागलपुर से ट्रेन से कहलगांव स्टेशन उतर कर घर जा रही थी. रेलवे स्टेशन के पीछे वार्ड 14 स्थित जंगल में मौजूद पांच युवकों ने लड़की के दोस्त को पकड़ लिया. लड़की से सभी लड़कों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया. लड़की का दोस्त किसी तरह चंगुल से निकल कर 112 नंबर पर पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी. फौरन पहुंची पुलिस ने एक आरोपित को दबोचा लिया. उसकी निशानदेही पर अन्य तीन युवकों को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. एक अन्य युवक फरार है. एसडीओपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित पूरब टोला के इंद्रदेव राम का पुत्र गुड्डू राम, मो जल्लो का पुत्र मो चुन्ना, नागेश्वर राम का पुत्र सूरज कुमार, जितेंद्र राम का पुत्र विक्की कुमार हैं. सभी आरोपित फल बेचते हैं. एसडीपीओ ने बताया कि पीड़िता ने सभी आरोपितों की पहचान की है. लड़की की मां के आवेदन पर चोरों आरोपितों पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपितों के अपराध के समय पहने कपड़े को एफएसएल टीम ने जब्त कर ली है. अन्य साक्ष्य एकत्र किये गये हैं. टीम में कहलगांव के प्रभारी थानाध्यक्ष दूबे देब गुरु, प्रभारी डीआइयू रंजीत कुमार, रसलपुर थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार, एनटीपीसी थानाध्यक्ष सुशील कुमार, घोघा थानाध्यक्ष अजित कुमार, अंतीचक थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, अवर पुलिस निरीक्षक ज्योत्सना कुमारी, राधेश्याम गुप्ता, विकास कुमार पुलिस बल शामिल थे. महिला पुलिस अभिरक्षा में पीड़िता की कहलगांव अनुमंडल अस्पताल में मेडिकल जांच करायी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

