– दो अलग अलग मामलों में साइबर ठगों ने दिया घटना को अंजामइन दिनों भागलपुर में 125 यूनिट बिजली फ्री करने, मीटर अपडेट करने के नाम पर साइबर ठग लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. साइबर ठगों ने शहर में अलग अलग जगहों पर लोगों को निशाना बनाते हुए 1.58 लाख रुपये की ठगी कर ली है. दोनों पीड़ितों ने मामले की प्राथमिकी अलग अलग थानों में दर्ज करायी है. ठग इतनी सफाई से जाल बुनते हैं कि सीधे सादे लोगों को उनसे बचना मुश्किल हो जाता है.
होमगार्ड जवान के पुत्र से 92 हजार रुपये की ठगी
कम्बाइंड बिल्डिंग में तैनात बड़ी खंजरपुर निवासी होमगार्ड के जवान विनोद कुमार यादव के पुत्र नितेश कुमार से साइबर ठगों ने 92,000 रुपये की ठगी कर ली है. नितेश कुमार ने मामले की प्राथमिकी साइबर थाने में दर्ज करायी है. नितेश का कहना है कि उसके मोबाइल पर एक अज्ञात कॉल आया और कहा गया कि मैं बिजली ऑफिस से बोल रहा हूं. आपका मीटर अपडेट नहीं है, इसलिए आपको सौ रुपये का रिचार्ज करना होगा. फिर साइबर ठग ने एक एप नितेश के मोबाइल पर भेजा. एप खोलते ही मोबाइल ऑफ हो गया. जब मोबाइल ऑन किया तो उसके बैंक खाते से दो किस्तों में कुल 92 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी थी. नितेश ने घटना की सूचना 1930 पर दी फिर साइबर थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी.
बैंक कॉलोनी के युवक के साइबर ठगों ने की 66 हजार रुपये की ठगी
जोगसर थाना क्षेत्र के बैंक कॉलोनी निवासी प्रगम प्रांश से साइबर ठगों ने 66,000 रुपये की ठगी कर ली है. साइबर ठगों ने चिरपरिचित अंदाज में बिजली का रिचार्ज खत्म हो जाने की सूचना दी और सौ रुपये का रिचार्ज तुरंत कराने को कहा. युवक ने साइबर ठगों की बात मान कर उसके द्वारा भेजे गये लिंक पर को खोल कर रिचार्ज करने का प्रयास किया. तुरंत उसके खाते से दो चरण में 66 हजार रुपये की अवैध निकासी हो गयी. युवक ने मामले की प्राथमिकी जोगसर थाने में दर्ज करायी है. प्राथमिकी दर्ज कर जोगसर थाना पुलिस छानबीन में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

