प्रतिनिधि, जगदीशपुर
जगदीशपुर उत्तरी के जिला परिषद सदस्य शिव कुमार के साथ तारापीठ गये जगदीशपुर दक्षिणी के पूर्व जिप सदस्य बीरबल मंडल लापता हो गये हैं. घटना को लेकर पूर्व जिप सदस्य की पत्नी बेबी कुमारी ने साजिश के तहत पति की हत्या कर शव को गायब करने का आरोप लगाते हुए जगदीशपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि जगदीशपुर उत्तरी के जिप सदस्य शिव कुमार के साथ 16 मार्च को घर से निकले थे. 17 की रात बेटी से फोन पर बात होने पर उन्होंने बताया कि वे तारापीठ में हैं और मंगलवार 18 मार्च को घर लौट जाएंगे. 19 मार्च तक वापस नहीं लौटने पर शंका हुआ कि उन्हें कुछ हो तो नहीं गया. इसके बाद जब जिप सदस्य शिव कुमार से पति के बारे में जानने के लिए फोन किया, तो उनसे बात नहीं हो पायी. जब 20 मार्च को शिव कुमार से बात हुई तो उसने कहा कि वे कोलकाता में अपना इलाज करवा रहे हैं. पति बीरबल मंडल के बारे में पूछने पर उसने बताया कि तारापीठ में पूजा करने के बाद वह 18 को ही गांव में काम बताकर चला गया है.पत्नी बेबी देवी ने जिप सदस्य पर बार-बार बयान बदलने का आरोप लगाया है. उन्होंने पति बीरबल मंडल की हत्या कर शव को गायब करने की आशंका व्यक्त की है. घटना को लेकर जिप सदस्य शिव कुमार से संपर्क कर उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका. प्रभारी थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

