6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व एसओ ने भुगतान में अनियमितता का लगाया आरोप

टीएनबी काॅलेज के पूर्व एसओ अमरेंद्र झा ने विवि के एक कर्मी के वेतन निर्धारण पर गंभीर आरोप लगाया है.

टीएनबी काॅलेज के पूर्व एसओ अमरेंद्र झा ने विवि के एक कर्मी के वेतन निर्धारण पर गंभीर आरोप लगाया है. कुलपति व रजिस्ट्रार को दिये आवेदन में उन्होंने 50 लाख से अधिक भुगतान लेने का आरोप लगाया है. साथ ही कर्मी की नियुक्ति को लेकर भी चुनौती दिया है. आवेदन में कहा है कि संबंधित कर्मी की नियुक्ति अनुकंपा पर टाइपिस्ट के पद पर हुई थी. सरकार ने अनुकंपा पर नियुक्ति के बाद पद या संवर्ग परिवर्तन नहीं करने का आदेश दिया है. फिर उक्त कर्मी का असिस्टेंट या एसओ पद पर वेतन निर्धारण किस नियम के तहत किया है. इस मामले में राज्य सरकार या राजभवन से पद या संवर्ग परिवर्तन की अनुमति की पत्र विवि को मिली है. विवि काे इस संबंध में पत्र मिला है, तो कर्मी सार्वजनिक करें.

मामले में रजिस्ट्रार डॉ रामाशीष पूर्वे ने कहा कि अमरेंद्र झा ने उन्हें सेवांत लाभ का 100 की जगह 90 फीसदी ही भुगतान करने की शिकायत की है. मामले में जांच कमेटी बनायी जायेगी. साथ ही कुलपति से इस मामले में बात कर दिशा-निर्देश लेंगे.

——————-

एसाेसिएट प्राेफेसर पदनाम के लिए शिक्षकाें से 20 तक मांगा आवेदन

टीएमबीयू ने रीडर से एसाेसिएट प्राेफेसर पदनाम के लिए शिक्षकाें से 20 दिसंबर तक आवेदन मांगा गया है. राज्य के कॉलेजों में प्राचार्य के 173 पदाें पर हाेने वाली बहाली के लिए चयनित उन अभ्यर्थी ने अपने आवेदन में खुद काे एसाेसिएट प्राेफेसर लिखा था. आयोग ने एसाेसिएट प्राेफेसर के पदनाम की अधिसूचना 31 दिसंबर अभ्यर्थियों से मांगा है. प्रभारी रजिस्ट्रार ने बुधवार को अधिसूचना जारी की है.

इस बाबत विवि ने आवेदन मांगा है. कॅरियर एडवांसमेंट स्कीम 1998 के तहत रीडर के पद पर प्रमोट हुए शिक्षकों को अपने विभागाध्यक्ष से अग्रसारित कराकर आवेदन 20 दिसंबर तक विवि के सामान्य शाखा में जमा कराने के लिए कहा गया है. इसे लेकर कमेटी बनायी गयी है. पदनाम बदलने के शिक्षकों के दावा के स्क्रूटनी करेगा. कमेटी में सामाजिक विज्ञान, काॅमर्स, साइंस, मानविकी के डीन व विवि गणित विभाग के विभागाध्यक्ष काे रखा गया है. कमेटी की बैठक विवि में 21 दिसंबर काे हाेगी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel