9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टीएमबीयू के पूर्व रजिस्ट्रार का निधन

टीएमबीयू के पूर्व रजिस्ट्रार सह पीजी ग्रामीण अर्थशास्त्र के पूर्व हेड प्रो ताहिर हुसैन वारसी का मंगलवार की रात गनीचक स्थित आवास पर निधन हो गया.

टीएमबीयू के पूर्व रजिस्ट्रार सह पीजी ग्रामीण अर्थशास्त्र के पूर्व हेड प्रो ताहिर हुसैन वारसी का मंगलवार की रात गनीचक स्थित आवास पर निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वे टीएमबीयू में 48वें रजिस्ट्रार के रूप में भी अपनी सेवा दे चुके है. रजिस्ट्रार के रूप में

18 मार्च 2013 से 28 मई 2014 तक उनका कार्यकाल रहा था. बुधवार को जोहर की नमाज के बाद करोड़ी बाजार स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. उनके जनाजा की नमाज में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

वहीं, पूर्व रजिस्ट्रार के निधन से विवि के शिक्षकों व कर्मचारियों में शोक की लहर है. दूसरी तरफ विवि के कुलपति प्रो जवाहर लाल व एफए डॉ दिलीप कुमार मिट्टी देने के लिए कब्रिस्तान पहुंचे.थे. मौके पर कुलपति ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि पूर्व रजिस्ट्रार प्रो वारसी के निधन से शिक्षा जगत को अपूरणीय क्षति है. पीजी ग्रामीण अर्थशास्त्र विषय के एक शिक्षक के रूप में जाने जाते हैं. उनके योगदान को विवि भूला नहीं सकता है. रजिस्ट्रार रहते हुए उन्होंने विवि के विकास के लिए काम किया. कुलपति ने परिवार से मिलकर ढाढ़स बंधाया. उन्होंने कहा कि परिवार के साथ हमेशा विवि खड़ा है. साथ ही विवि में शोक सभा के बाद आदेश समय के बाद अवकाश की घोषणा की. सीनेट हॉल में सभी कर्मचारियों ने पूर्व रजिस्ट्रार को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की.

———————–

सांस्कृतिक कार्यक्रम में कॉलेज के विद्यार्थियों ने बिखेरा जलवा

टीएनबी कॉलेज में अंतर विभागीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें छात्र-छात्राओं ने गायन, वादन, नृत्य आदि प्रतियोगिता में अपनी प्रस्तुति दी. कॉलेज के सांस्कृतिक परिषद के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो एसएन पांडे ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों व खेल से जुड़े.

प्रतियोगिता में शिवम, मेहर, नेहा, सानिया, रहमती, ऋतुराज, अमन, इनायत, खुशी, रवि, सिंटु, ऋतिक, सोनाली, संध्या, निधि, वैष्णवी, अभय, कविता, सुमन, जूली, रोमा, नमिता, शिवशक्ति, सीमा, साक्षी आदि ने भाग लिया. प्रतियोगिता का रिजल्ट जल्द ही जारी की जायेगी. कार्यक्रम के डॉ देवाशीष ने एक गीत गाकर सभी का मन मोह लिया. मंच संचालन जेबा ने किया. कार्यक्रम में सुमित कुमार के सक्रिय भूमिका के लिए सांस्कृतिक परिषद की तरफ से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम काे सफल बनाने में सांस्कृतिक परिषद के सचिव डॉ जनक कुमारी श्रीवास्तव, डॉ चंदन कुमार, डॉ देवाशीष, डॉ रवि शंकर चौधरी की अहम भूमिका रही. जज की भूमिका में एमएस खलिक थे. धन्यवाद ज्ञापन डॉ कुमार कार्तिक ने किया. मौके पर प्रो अर्चना साह, प्रो मनोज कुमार, विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार, डॉ राजीव सिंह, डॉ राजेश कुमार तिवारी डॉ श्वेता पाठक, डॉ अमिताभ चक्रवर्ती, डॉ सुमन कुमार, डॉ अमलेंदु कुमार अंजन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel