24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. बेसहारा बच्चों में नई उम्मीद जगाने के लिए साथी कमेटी का गठन

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देश पर उपेक्षित, संकटग्रस्त एवं बेसहारा बच्चों के जीवन में बदलाव लाने के लिए साथी समिति का गठन किया गया

भागलपुर

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देश पर उपेक्षित, संकटग्रस्त एवं बेसहारा बच्चों के जीवन में बदलाव लाने के लिए साथी समिति का गठन किया गया. इस समिति का उद्देश्य जरूरतमंद बच्चों की पहचान कर उन्हें आधार नामांकन, विधिक सहायता और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है. समिति के सफल संचालन के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव रंजीता कुमारी की देखरेख में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में बाल संरक्षण से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए. इसमें सहायक निदेशक, बाल संरक्षण पदाधिकारी, डीएसपी मुख्यालय, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, पर्यवेक्षण गृह, बाल गृह एवं बालिका गृह के अधीक्षक, पैनल अधिवक्ता संदीप झा व राघवनंदन, पारा विधिक स्वयंसेवक पीयूष कुमार झा, कामदेव दास, उत्तम कुमार एवं पींकू कुमार की उपस्थिति रही. बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला स्तरीय साथी समिति प्रत्येक प्रखंड कार्यालय में विशेष अभियान चलाएगी. यह अभियान 27 जून से पांच अगस्त तक चलेगा. इस दौरान समिति द्वारा संकटग्रस्त, असहाय और उपेक्षित बच्चों की पहचान की जाएगी. इसके बाद ऐसे बच्चों को आधार कार्ड, कानूनी सहायता, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा. इस अभियान का मकसद है कि कोई भी बच्चा समाज की मुख्यधारा से वंचित न रहे. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव रंजीता कुमारी ने सभी संबंधित विभागों को समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया है, ताकि अधिक से अधिक बच्चों को समय पर मदद पहुंचाई जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel