वरीय संवाददाता, भागलपुर
शहर में नगर निगम का पहला मार्केटिंग कॉम्पलेक्स दीपनगर चौक पर बनेगा और इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. निगम की खाली जमीन पर सात फ्लोर का कॉम्पलेक्स बनेगा. यानी, जी 5 स्टोरेज बेसमेंट होगा. निगम प्रशासन ने प्रपोजल को स्वीकृत कर दिया है. यह प्रपोजल निगम की बैठक में लिया गया था और नगर सरकार की कैबिनेट ने सहमति जतायी थी, जिसके बाद प्रोसिडिंग में लाया गया था. अब निगम प्रशासन की ओर से इसको स्वीकृत करने के साथ डीपीआर बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके लिए निगम कंसल्टेंट एजेंसी बहाल करने जा रही है. अल्पकालीन कोटेशन आमंत्रण सूचना जारी की है.कंसल्टेंट एजेंसी के लिए डीपीआर समेत डिजाइन व ड्राइंग बनाना होगा अनिवार्यनिगम की ओर से जारी दो बिड मैथेलॉजी के तहत निविदा 08 एवं 09 अप्रैल को खुलेगा. इसके साथ कंसल्टेंट एजेंसी चयनित हो जायेगी. चयनित एजेंसी के लिए डिजाइन, ड्राइंग, सर्वेक्षण, अनुसंधान, परीक्षण, प्राक्कलन निर्माण के साथ डीपीआर बनना अनिवार्य होगा. इससे पहले प्री-बिड मीटिंग होगी. इसकी तिथि 27 मार्च निर्धारित की गयी है.कारोबार के लिए मिलेगी नयी जगह, निगम के आंतरिक संसाधन में होगी बढ़ोतरीमार्केटिंग कॉम्प्लेक्स बनने से कारोबारियों को कारोबार के लिए एक नयी जगह मिलेगी. शहर में मार्केट का विस्तार होगा. मुख्य बाजार पर दबाव कम होगा. वहीं, दुकानें कारोबारियों को किराये पर दी जायेगी, इससे निगम के आंतरिक संसाधन में बढ़ोतरी होगी. निगम की कमाई भी बढ़ेगी.
यहां भी बनेंगे मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स
1. सिकंदरपुर पानी टंकी परिसर.2. नाथनगर में कांजी हाउस3. जवाहर सिनेमा रोड में अरगरा की जमीन पर
कोट
दीपनगर में मार्केटिंग कॉम्पलेक्स के लिए कोटेशन आमंत्रण सूचना जारी की गयी है. एजेंसी चयनित होने के साथ ही डीपीआर बनने लगेगा.आदित्य जायसवाल, योजना शाखा प्रभारी
नगर निगम, भागलपुरडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है