10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. आईसीयू में आयुष की स्थिति गंभीर, परिजनों ने की आरोपितों की गिरफ्तारी करने की मांग

इंजीनियरिंग कॉलेज में मारपीट का मामला.

इंजीनियरिंग कॉलेज में 12 सितंबर को हुई मारपीट की घटना में गंभीर रूप से घायल हुए पटना निवासी छात्र आयुष कुमार पांडेय की स्थिति गंभीर है. पटना एम्स के आईसीयू में आयुष का इलाज चल रहा है. वह वेंटिलेटर पर है. परिजनों ने बताया कि रविवार को चिकित्सकों ने आयुष का ऑपरेशन किया था. परिजनों का कहना है कि उनलोगों ने सोचा भी नहीं था कि एक प्रतिष्ठित संस्थान में आयुष की इतनी बेरहमी से पिटाई की जाएगी. परिजनों ने स्थानीय प्रशासन से जल्द से जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है. परिजनों ने कॉलेज की व्यवस्था में भी परिवर्तन की जरूरत है. परिजनों का आरोप है कि कॉलेज में राजनीति चरम पर है. छात्रों का गुट जातिगत रूप से बंटे हुए हैं. इधर औद्योगिक थाना के थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

एसएसपी से मिलने पहुंचे छात्र, नहीं हुई मुलाकात

सोमवार को इंजीनियरिंग कॉलेज के कुछ छात्र मारपीट मामले की शिकायत करने एसएसपी कार्यालय पहुंचे थे. हालांकि छात्रों की मुलाकात पुलिस पदाधिकारी से नहीं हो सकी. छात्रों ने मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी होनी चाहिए और कॉलेज में उनलोगों को इस बात की गारंटी चाहिए कि आये दिन इस तरह की घटना नहीं होगी.

इधर कॉलेज में अनुशासन कमेटी ने की बैठक

सोमवार को कॉलेज की अनुशासन कमेटी की एक बैठक प्राचार्य ओपी राय की अध्यक्षता में हुई. जानलेवा हमला के मामले में सिलसिलेवार तरीके से कमेटी के लोगों ने चर्चा की. कॉलेज में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला गया. कॉलेज प्रशासन ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. पांच छात्रों की पहचान कर उसे निलंबित भी कर दिया गया है.

आज से इंजीनियरिंग कॉलेज में होगी ऑनलाइन कक्षाएं

इंजीनियरिंग कॉलेज में मंगलवार से ऑनलाइन कक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. हास्टल को खाली करवा दिया गया है. कॉलेज प्रशासन ने बताया कि परिसर में जलजमाव के कारण इस तरह का निर्णय लिया गया है. पानी निकलते ही फिर से पूर्ववत कक्षाओं का आयोजन किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel