राजकीय पॉलीटेक्निक में प्रैक्टिकल एग्जाम में वायवा में एक्सटर्नल के रूप में प्रतिनियुक्त शिक्षक नाथनगर निवासी राकेश कुमार के साथ अज्ञात लोगों ने लाठी डंडे से जम कर मारपीट की है. घटना शाम 4.30 बजे की है. घायल अवस्था में शिक्षक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शिक्षक के सिर, पैर, कंधे, हाथ पर गंभीर चोटें आयीं हैं. सदर अस्पताल में बताया गया कि हाथ फ्रैक्चर हो गया है.
सूत्रों से सूचना मिली है कि शिक्षक का वायवा के दौरान ही छात्रों के एक दल का विवाद हुआ था जिसके बाद छात्र आक्रोशित थे. आशंका है कि छात्रों के उसी दल ने शिक्षक के साथ मारपीट की है. हालांकि कॉलेज प्रबंधन और खुद घायल शिक्षक इस तरह की बात की पुष्टि नहीं कर रहे थे. घायल शिक्षक घटना के संदर्भ में कुछ भी नहीं बता रहे थे तो दूसरी तरफ कॉलेज के निदेशक केके पाठक ने बताया कि उन्हें केवल मारपीट किये जाने की सूचना मिली है, उनके साथ किसने मारपीट की है.
इस बात की जानकारी उन्हें नहीं है, जैसे ही उन्हें सूचना मिली उन्होंने शिक्षक को इलाज के लिए अस्पताल ले कर पहुंचे. घटना किसने की, क्यों की, यह जांच का विषय है. मालूम हो कि शिक्षक राकेश कुमार बांका पॉलीटेक्निक में कार्यरत हैं. इन दिनों भागलपुर राजकीय पॉलीटेक्निक में हो रही प्रयोगिक परीक्षा के लिए उन्हें एक्सटर्नल के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है. इधर बरारी थाना अध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल ने बताया कि इस तरह की घटना की सूचना उन्हें नहीं मिली है और न ही किसी तरह की लिखित शिकायत की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

