12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News. नये सत्र से समर्थ पोर्टल से नामांकन, रिजल्ट, रजिस्ट्रेशन व कोर्स की जानकारी

समर्त पोर्टल से मिलेगी जानकारी.

टीएमबीयू: विवि के समर्थ पोर्टल के नोडल पदाधिकारी ने कहा, तेजी से चल रहा है कामआरफीन , भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को नामांकन के लिए कॉलेज व पीजी विभागों का चक्कर नहीं लगाने होंगे. नामांकन के लिए कॉलेजों को अलग से एजेंसी नहीं रखनी होगी. विवि में नये साल से समर्थ पोर्टल के माध्यम से ही सभी नामांकन, रिजल्ट व रजिस्ट्रेशन होगा. साथ ही कोर्स से संबंधित जानकारी भी पोर्टल से ही मिलेगी. विवि के समर्थ पोर्टल के नोडल पदाधिकारी डॉ एएन सहाय ने कहा कि इस मोड्यूल पर तेजी से काम चल रहा है. सबकुछ ठीक रहा, तो नये सत्र से इसकी शुरूआत होगी. उन्होंने बताया कि एमएएम कॉलेज, जेपी कॉलेज नारायणपुर व पीवीएस कॉलेज बांका में समर्थ पोर्टल द्वारा वर्तमान में विद्यार्थियों की पेंडिंग रिजल्ट, अंकपत्र, नाम में सुधार आदि समस्या का निष्पादन के लिए आवेदन लिये जा रहे हैं. कॉलेजों के द्वारा उसे विवि के परीक्षा विभाग में भेजा जाता है. ताकि विद्यार्थियों की समस्या का निदान हो सके.

कॉलेज व पीजी विभाग को पोर्टल से भेजने होंगे वेतन के बिल –

जनवरी से कॉलेजों व पीजी विभागों में वेतन भुगतान के लिए बिल समर्थ पोर्टल पर भेजने होंगे. इस मोड्यूल पर लगभग काम पूरा हो चुका है. नोडल पदाधिकारी ने कहा कि वेतन का भुगतान समर्थ पोर्टल से किया जा रहा है. लेकिन शैक्षणिक संस्थानों द्वारा वेतन के लिए बिल विवि को भेजा जाता है. जनवरी से नयी व्यवस्था होने जा रही है. सभी को समर्थ पोर्टल के जरिये ही बिल भेजना है. उन्होंने कहा कि पेंशन भुगतान भी समर्थ पोर्टल से ही किया जायेगा. इस दिशा में आधा से ज्यादा काम हो चुका है.

नये सत्र से समर्थ पोर्टल से नामांकन, रिजल्ट, रजिस्ट्रेशन व कोर्स की जानकारी

नोडल पदाधिकारी डॉ सहाय ने बताया कि विवि, संबंधित इकाई व कॉलेजों में शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को छुट्टी भी समर्थ पोर्टल से ही दिया जायेगा. इस दिशा में 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है. उन्होंने बताया कि सभी पीजी विभागों व कॉलेजों से शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की छुट्टी संबंधित जानकारी मांगी गयी है. पूरी जानकारी आने के बाद पोर्टल पर डाटा अपलोड किया जायेगा.

क्या है समर्थ पोर्टल

नोडल पदाधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार की तरफ से ई-गवर्नेंस पोर्टल है. इसके माध्यम से विवि व कॉलेजों के प्रशासनिक व शैक्षणिक व्यवस्था के तहत प्रोसेस ऑटोमेशन इंजन है. राज्य सरकार समर्थ पोर्टल के माध्यम से सारे चीजों पर निगरानी व पारदर्शी बनाने के लिए काम कर रही है. ताकि विवि व कॉलेजों में नामांकन, परीक्षा रिजल्ट, रजिस्ट्रेशन, छुट्टी, वेतन आदि का काम पोर्टल के माध्यम से होगा. इससे किसी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों पर नजर रखी जा सकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel