एसएम कॉलेज एक बार फिर पीजी नामांकन में अनियमितता को लेकर सुर्खियों में है. कॉलेज के पीजी विभाग के विभिन्न विषयों में बचे कुछ सीट एक दिन में ही पूरा नामांकन हो गया. इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया में आरक्षण रोस्टर पालन नहीं करने का भी आरोप लग रहा है. इधर, टीएमबीयू में पीजी सत्र 2025-27 सेमेस्टर वन में ऑन स्पॉट नामांकन के लिए सोमवार से आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हुई है, जो सात नवंबर तक जारी रहेगी.उधर, कॉलेज के नामांकन कमेटी के समन्वयक डॉ प्रभात चंद्रा ने कहा कि ऑन स्पॉट नामांकन को लेकर विवि से जारी पत्र में आरक्षण के पालन को लेकर कोई जिक्र नहीं है. पत्र में केवल पहले आओ, पहले पाओ नामांकन की बात कही गयी है. उसी के आधार पर ऑन स्पॉट के तहत नामांकन लिया गया है. उन्होंने कहा कि पूर्व के सत्र में विवि से जारी पत्र में स्पष्ट निर्देश था कि आरक्षण का पालन करते हुए नामांकन लिया जायेगा. उसी के आधार पर नामांकन लिया गया था. उधर, पीजी विभागों में भी ऑन स्पॉट नामांकन के लिए छात्र-छात्राओं की भीड़ लगी रही.
छात्राओं का आरोप, कोटिवार सीट पर जेनरल छात्रा का लिया नामांकन
ऑन स्पॉट नामांकन के तहत अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, इतिहास, जूलॉजी, केमिस्ट्री सहित अन्य विषय के बचे सीट पर आवेदन करने के लिए बड़ी संख्या में छात्राओं की भीड़ कॉलेज के काउंटर पर जुटी थी. छात्राओं ने नाम नहीं लेने के शर्त पर बताया कि अर्थशास्त्र सहित अन्य विषयों में कोटिवार सीट पर नामांकन लिया गया है. छात्रा ने आरोप लगाया कि अर्थशास्त्र में चार सीट खाली था. इसमें एक सीट ईडब्ल्यूएस कोटि का था. उस सीट पर जनरल छात्रा का नामांकन लिया गया. जब आवेदन दिया गया, तो बताया गया कि सभी सीट पर नामांकन पूरा हो चुका है.
नामांकित छात्राओं की सूची चिपकायी गयी
एसएम कॉलेज में देर शाम को ऑन स्पॉट के तहत नामांकित विभिन्न विषयों की सूची चिपका दी गयी. कॉलेज सूत्रों के अनुसार चयनित सूची में प्राचार्य या प्रभारी प्राचार्य का हस्ताक्षर नहीं है. मामले में नामांकन कमेटी के समन्वयक डॉ प्रभात चंद्रा ने कहा कि विषय के हेड द्वारा नामांकन के लिए छात्रा का चयन किया जाता है. उनके हस्ताक्षर के बाद ही सूची जारी की गयी है. सारा कुछ नियमानुसार ही किया गया है.कोट
ऑन स्पाॅट के अंतर्गत पहले आओ, पहले पाओ नामांकन लिया जायेगा. किसी विषय में अधिक आवेदन आने पर मेधा सूची तैयार कर नामांकन लिया जायेगा. अगर किसी विषय में एक ही आवेदन आता है, तो सीधे तौर पर नामांकन लिया जायेगा.प्रो अर्चना साह, डीएसडब्ल्यू
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

