भागलपुर विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर टीएमबीयू के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की ओर से जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली को कुलसचिव डॉ रामाशीष पूर्वे ने रवाना किया. वहीं विश्वविद्यालय को टोबैको फ्री कैंपस बनाने पर बल दिया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य तंबाकू होने वाले नुकसान प्रति समाज में जागरूकता फैलाना और युवाओं को तंबाकू के सेवन से दूर रहने के लिए प्रेरित करना था. कार्यक्रम में एनएसएस व एनसीसी के छात्रों ने हिस्सा लिया. रैली के बाद विश्वविद्यालय के सीनेट सभागार में एक संकल्प सभा का आयोजन किया गया. जिसमें युवाओं को तंबाकू के नशे की लत से बचाने के लिए प्रभावी उपायों पर भी चर्चा की. वहीं कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने तंबाकू सेवन न करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की शपथ ली. कुलपति प्रोफेसर जवाहर लाल ने कहा कि आने वाली पीढ़ियों को एक स्वस्थ और तंबाकू मुक्त समाज प्रदान करना होगा. राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ राहुल कुमार ने बताया कि एनएसएस हमेशा सामाजिक जागरूकता व सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है