36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: पांच वर्षीय लॉ कोर्स की पढ़ाई शुरू करवाने का प्रयास जारी : चेयरमैन

डीबीए सभागार में बिहार स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन व सदस्य का किया गया स्वागत

Audio Book

ऑडियो सुनें

– डीबीए सभागार में बिहार स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन व सदस्य का किया गया स्वागत

– टीएनबी लॉ कॉलेज में इस वक्त हो रही है तीन वर्षीय लॉ कोर्स की पढ़ाई- अधिवक्ताओं की समस्या को किया जायेगा दूर

वरीय संवाददाता, भागलपुर

बिहार स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन रामाकांत शर्मा ने कहा कि अधिवक्ताओं की समस्या दूर किया जायेगा. इस दिशा में बिहार स्टेट बार काउंसिल प्रयासरत है. साथ ही महिला अधिवक्ताओं के लिए जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में अपडेटेड शौचालय बनाया जायेगा. साथ ही टीएनबी लॉ कॉलेज में पांच वर्षीय लॉ कोर्स की पढ़ाई शुरू करने के लिए भी प्रयास किया जा रहा है. इसकी प्रक्रिया जारी है. उल्लेखनीय है कि इस समय तीन वर्षीय लॉ की पढ़ाई हो रही है. वे शनिवार को डीबीए की तरफ से सभागार में आयोजित स्वागत समारोह के मौके पर बोल रहे थे. समारोह में कई अधिवक्ताओं ने मूलभूत सुविधा की कमी का जिक्र किया. अधिवक्ताओं ने कहा कि उनलागों के बैठने के लिए कोई भवन नहीं है. किसी तरह झोपड़ी में बैठते हैं. ऐसे में उनलोगों के साथ कोई भी अनहोनी हो सकती है. साथ ही डीबीए से समय-समय पर मिलने वाला सहयोग भी नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में अधिवक्तागण कहां जायें.

सरकार से अधिवक्ताओं को सहयोग की बात की जा रही है

बिहार स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन रामाकांत शर्मा ने कहा कि सभी समस्या का निदान करने का हर संभव प्रयास किया जायेगा. बिहार में करीब दो लाख अधिवक्ता हैं लेकिन बिहार स्टेट बार काउंसिल के पास अपना कोई फंड नहीं है. इसे लेकर सरकार से बात की जा रही है कि संघ को सहयोग करें. बजट में अधिवक्ताओं के लिए भी प्रावधान किया जाये. उन्होंने कहा कि स्टाइपन दिये जाने की बात यंग अधिवक्ताओं की तरफ से की जा रही है. इसके लिए फंड जेनरेट करने की व्यवस्था होनी चाहिए. इसकी व्यवस्था देर से होगी लेकिन दुरुस्त होगी. उन्होंने यंग अधिवक्ताओं से मन लगाकर काम करने व समाज की सेवा करने की बात कही.

वहीं, बिहार स्टेट बार काउंसिल के सदस्य प्रेमनाथ ओझा ने कहा कि काउंसिल को समझना होगा. इसके अंतर्गत कई कार्य किये जाते हैं. अधिवक्ताओं से वकालत स्टाम्प की चोरी पर लगाम लगाने के लिए कहा. उधर, जिला विधिक संघ के अध्यक्ष वीरेश मिश्रा व महासचिव अंजनी कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया. अध्यक्ष ने कहा कि मृत्यु के बाद मिलने वाली राशि, मेडिकल की राशि समय से उपलब्ध कराये जाने पर बिहार स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन से मांग की गयी है. साथ ही अधिवक्ताओं के बैठने के लिए भी भवन निर्माण कराने की भी मांग की गयी है. मौके पर संघ के उपाध्यक्ष आलोक झा, जितेंद्र कुमार, अमित कुमार सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता गण आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel