13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. टीएमबीयू के परीक्षा व रिजल्ट पर बाढ़ का असर, बढ़ायी जा सकती है आगामी परीक्षा तिथि

टीएमबीयू के परीक्षा व रिजल्ट पर बाढ़ का असर पड़ सकता है.

टीएमबीयू के परीक्षा व रिजल्ट पर बाढ़ का असर पड़ सकता है. अगस्त के अंतिम या सितंबर के पहले सप्ताह में होने वाली स्नातक सेमेस्टर टू व चार की परीक्षा के लिए पूर्व से निर्धारित परीक्षा शेड्यूल में भी बदलाव किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि विवि प्रशासन ने आगामी परीक्षा कैलेंडर शिक्षा विभाग को भेजा था. अब कैलेंडर के अनुसार बाढ़ के कारण परीक्षा आयोजित करने में बाढ़ के कारण परेशानी आ रही है. बताया जा रहा है कि विवि के दूर-दराज के अंगीभूत व मान्यता प्राप्त कॉलेज बाढ़ की चपेट में है. जबकि उन कॉलेजों में परीक्षा केंद्र बनाया जाता रहा है. उधर, परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने कहा कि बाढ़ की भयावह स्थिति बनी हुई है. सूचना मिल रही है कि दूर-दराज के कॉलेजों के आसपास पानी भर गया है. ऐसे में कॉलेजों में आने-जाने के रास्ता नहीं है. लिहाजा आगामी परीक्षा तिथि में बदलाव हो सकता है. इसे लेकर कुलपति को जानकारी दी जायेगी, आदेश के बाद आगे की प्रक्रिया की जा सकती है. कहा कि पीजी सेमेस्टर टू सहित अन्य संकाय के रिजल्ट प्रकाशन के लिए कार्य किये जा रहे हैं.

कॉलेजों व पीजी में विद्यार्थियों की संख्या घटी

बाढ़ का असर अब कॉलेजों व पीजी विभागों में भी दिखने लगा है. क्लास में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कम हो गयी है. बताया जा रहा है कि बाढ़ के कारण दूर-दराज से आने वाले छात्र-छात्राओं को आने-जाने के लिए सवारी नहीं मिल रही है. बाढ़ के कारण नाथनगर, अकबरनगर, कहलगांव, घोघा, नवगछिया के कई इलाकों का रास्ता बाधित हो गया है. रास्ते पर कमर भर से ज्यादा पानी भरा है. ऐसे में सवारी गाड़ी नहीं चल रही है. दूसरी तरफ पीजी महिला व पुरुष छात्रावास में रहने वाले छात्र-छात्राएं घर चले गये हैं.

शिक्षकों के लिए नाव की व्यवस्था कराने की मांग

टीएमबीयू के लालबाग प्रोफेसर कॉलोनी में रहने वाले शिक्षकों ने आने-जाने के लिए नाव की व्यवस्था कराने की मांग की है. शिक्षक संगठन यूडीटीए के सचिव असिस्टेंट प्रोफेसर विवेक हिंद ने कहा कि प्रोफेसर कॉलोनी पूरी तरह जलमग्न है. ऐसे में नाव ही एक सहारा है. यहां के शिक्षकों ने आपस में चंदा कर एक नाव की व्यवस्था की है. विवि प्रशासन की तरफ से नाव की व्यवस्था नहीं करायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel