प्रतिनिधि, नवगछिया.
रंगरा प्रखंड के जहांगीरपुर बैसी में हो रहे कटाव का जायजा जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता गौतम कुमार ने लिया है. ज्ञातव्य हो कि जहांगीरपुर बैसी में पिछले दो हफ्तों से कटाव निरोधी कार्य में कटाव हो रहा है. इस संबंध में कई बार ग्रामीणों ने शिकायत पदाधिकारी से की किंतु कोई कार्रवाई नहीं की गई. लगातार हो रहे कटाव को लेकर जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता, कनीय अभियंता, सीओ ने कटाव का जायजा लिया.कार्यपालक अभियंता ने बताया कि कटाव निरोधी कार्य के लिए दो करोड़ 85 लाख रुपये स्टीमेट बना कर भेजा गया है. किंतु अभी तक मुख्यालय से स्वीकृति नहीं मिली है. स्टीमेट को स्वीकृति मिलने के पश्चात कटाव निरोधी कार्य आरंभ करवाया जायेगा. पदाधिकारी ने जांच रिपोर्ट अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा है. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि जांच में गए पदाधिकारियों ने कटाव होने की संपुष्टि की है. वहां कटाव को रोकने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

