-दुर्गापूजा महासमिति की दुर्गाबाड़ी परिसर में प्रशासनिक पदाधिकारी व सभी पूजा समितियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक
दुर्गापूजा महासमिति की ओर से गुरुवार को दुर्गाबाड़ी परिसर, मशाकचक में प्रशासनिक पदाधिकारियों व सभी पूजा समिति के प्रतिनिधियों के बीच बैठक हुई. पूजा व संबंधित आयोजन को लेकर 14 मानक तैयार किये गये हैं. इसका हर हाल में सभी पूजा समिति को पालन करना होगा. इससे शांति व्यवस्था बनी रहेगी. मिलजुल कर ही शारदीय नवरात्र संपन्न हो सकेगा. 14 मानक में खासकर प्रतिमा की ऊंचाई, म्यूजिक सिस्टम के आवाज को नियंत्रण करने, विसर्जन के दौरान समय का पालन करना, सभी पूजा समिति का महासमिति व स्थानीय पुलिस प्रशासन से समन्वय स्थापित करना आदि शामिल किया गया है.बैठक में मेयर डॉ बसुंधरालाल, डिप्टी मेयर डॉ सलाहउद्दीन अहसन, एसडीओ विकास कुमार, डीएसपी अजय चौधरी, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रकाश झा आदि ने हिस्सा लिया. बैठक की अध्यक्षता महासमिति के अध्यक्ष अभय कुमार घोष ने की. बैठक में पूजा समितियों के मढे़पति, अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष शामिल हुए.जुबक संघ को मिली विशेष हिदायत
इसी क्रम में डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने 14 मानक से पूजा समितियों को अवगत कराया. इसी के अनुरूप पूजन आयोजन करने और प्रशासन को सहयोग करने का अनुरोध किया. डीएसपी चौधरी ने खासकर जुबक संघ, मारवाड़ी पाठशाला परिसर में पूजन आयोजन, प्रतिमा स्थापना से लेकर विसर्जन शोभायात्रा तक नियम का पालन करने में विशेष हिदायत दी. नहीं तो लाइसेंस देने पर विचार किया जायेगा.अनुमंडल पदाधिकारी, सदर विकास कुमार ने कहा कि जब तक मिलजुलकर पूजन आयोजन नहीं करेंगे, तब तक इसका आनंद नहीं लिया जा सकेगा. शांति व्यवस्था में सभी की भागीदारी जरूरी है. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रकाश झा, सहायक अभियंता प्रणब मिश्रा ने भी पूजा के दौरान पूजा समिति व आमलोगों को सुविधा देने पर चर्चा की. मेयर डॉ बसुंधरालाल ने शहर में पूजा के दौरान सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराने की बात कही. इसे लेकर विशेष व्यवस्था बनायी गयी है. पूर्व मेयर डॉ वीणा यादव, दुर्गा पूजा महासमिति के संरक्षक कमल जायसवाल, डॉ आनंद मिश्रा काली पूजा महासमिति के अध्यक्ष बृजेश साह, दुर्गाबाड़ी मसाकचक अध्यक्ष डॉ शांतनु घोष, बिषहरी पूजा महासमिति अध्यक्ष भोला मंडल आदि ने भी अलग-अलग सुझाव दिया.महासमिति के बबन मिश्रा, तरुण घोष, रोहित आचार्य, सुनंदा रक्षित, संगीता तिवारी, पिंकी बागोरिया, सुजय सर्वाधिक्कारी, अशोक सरकार, रवि कुमार, अमित रक्षित ने अतिथियों को सम्मानित किया. मंच संचालन कमल जायसवाल ने किया. परबत्ती पूजा समिति के रणवीर यादव, रिफ्यूजी कॉलोनी से अशोक सरकार, मंदरोजा से रोहित रजक, गुड़हटा चौक से अप्पू, मोहद्दीनगर के अध्यक्ष राकेश रंजन केसरी, मुंदीचक गढ़ैया के धर्मेंद्र कुमार आदि ने स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया. इस मौके पर रूपा साह, संध्या पांडे, क्रांति पाठक, श्वेता सिंह, उमा घोष, भगवान यादव, प्रदीप यादव निराला, मनोज सिन्हा, मानिक पासवान, पवन साह, विधि सलाहकार सुरविंद भट्ट, महा समिति के कोषाध्यक्ष तरुण घोष, महासचिव जयनंदन आचार्य, कार्यकारी अध्यक्ष कन्हैयालाल, विनय सिन्हा, उर्दू बाजार से मतवाला यादव, छितनु सिंह अखाड़ा से मुन्ना झा, आर्यन सिंह, प्रवीण कुमार, विशाल आनंद, नाथनगर से भावेश यादव, देवाशीष बनर्जी, अशोक राय आदि उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन संरक्षक भगवान यादव ने किया. बैठक में कोतवाली थाना के थाना प्रभारी अरुण सिंह, जोगसर थाना के अध्यक्ष केएन सिंह ने भी सुझाव दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

