19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

bhagalpur news. महिला इंटर्न को झांसा देने, आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाला डॉक्टर गिरफ्तार

महिला इंटर्न डाॅक्टर को शादी का झांसा देने, ब्लैकमेल करने और फर्जी सोशल मीडिया आइडी बना कर उस पर आपत्तिजनक फोटो/वीडियो अपलोड करने के मामले में पुलिस ने आरोपित डाॅक्टर को गिरफ्तार कर लिया

संवाददाता, भागलपुर महिला इंटर्न डाॅक्टर को शादी का झांसा देने, ब्लैकमेल करने और फर्जी सोशल मीडिया आइडी बना कर उस पर आपत्तिजनक फोटो/वीडियो अपलोड करने के मामले में पुलिस ने आरोपित डाॅक्टर को गिरफ्तार कर लिया. सोमवार रात मायागंज इलाके से ही की गयी गिरफ्तारी के बाद मंगलवार को आरोपित चिकित्सक को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया. उसकी ओर से जमानत याचिका भी दाखिल की गयी. पर कोर्ट ने याचिका पर केस डायरी आने पर सुनवाई करने की बात कह कर आरोपित चिकित्सक को न्यायिक हिरासत यानी जेल भेज दिया. आरोपित चिकित्सक पीरपैंती थाना क्षेत्र के शेरमारी बाजार का रहने वाला शिव बालक ओझा है. वर्तमान में डॉ शिव बालक ओझा मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच अस्पताल में जूनियर रेसिडेंट के तौर पर कार्यरत था. अस्पताल के मेडिसिन विभाग में उसकी ड्यूटी थी. चर्चा यह भी है कि पुलिस ने उसे अस्पताल में ड्यूटी के दौरान ही पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. उसके विरुद्ध ठोस साक्ष्य मिलने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपित चिकित्सक का मोबाइल भी जब्त किया गया है. इसमें पीड़िता के कई आपत्तिजनक फोटो/वीडियो भी मिले हैं. साथ ही पुलिस को पीड़िता के बनाये गये फेक फेसबुक और इंस्टाग्राम आइडी संबंधित कुछ साक्ष्य भी मिले हैं. बक्सर की रहने वाली पीड़िता एक मेडिकल कॉलेज में बतौर इंटर्न काम कर रही है. उक्त महिला डाॅक्टर के लिखित आवेदन पर भागलपुर महिला थाना में केस दर्ज किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार मामले में पीड़िता की ओर से पहले पटना साइबर सेल में आवेदन दिया था. इसे भागलपुर महिला थाना को ट्रांसफर किया गया. पीड़िता ने दर्ज कराये गये केस में उल्लेख किया है कि जेएलएनएमसीएच में जूनियर रेसिडेंट डॉ शिव बालक ओझा से उनकी दोस्ती हुई थी. शिव बालक ने उनसे 2022 से 2024 के बीच कई बार अस्पताल के एसआर बिल्डिंग में बुलाया. शादी की बात करने डॉ शिव बालक उनके बक्सर स्थित घर पर गया. जहां उसने शादी करने के एवज में 20 लाख रुपये, एक गाड़ी और गहनों की मांग की. पर दहेज देने में पीड़िता के पिता ने असमर्थता जतायी, जिस पर शिव बालक ने रिश्ता तोड़ दिया. पर इसके बाद शिव बालक ने उसकी फर्जी फेसबुक और इंस्टाग्राम आइडी बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. उक्त आइडी से उनके सहपाठियों, जूनियरों, प्राध्यापकों आदि को फ्रेंड बना लिया. आपत्तिजनक फोटो/वीडियो वायरल करने को लेकर ब्लैकमेल करने लगा और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगा. इसके बाद उसने एक-एक कर उक्त फर्जी आइडी पर पीड़िता के कई आपत्तिजनक फोटो/वीडियो डालने लगा. पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि उक्त घटना ने उन्हें आत्महत्या करने के लिए भी उकसाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें