वरीय पदाधिकारी के निरीक्षण रिपोर्ट की डीएम ने की समीक्षा, दिए निर्देशवैसे कर्मचारियों को अपर समाहर्ता चिह्नित करेंगे, जो दाखिल-खारिज (म्यूटेशन) के आवेदन को बार-बार आपत्ति लगाकर लौटा रहे हैं. वे हर अंचल से ऐसे 10 मामले चिह्नित करेंगे. इस बाबत बुधवार को समीक्षा भवन में हुई बैठक में जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने निर्देश दिया.उन्होंने कहा कि जहां भी भवन या अन्य कोई निर्माण कार्य हो रहा है उसकी जांच उस विभाग से अलग विभाग के अभियंता द्वारा जांच करायी जाये. प्रखंडों के पंचायत सरकार भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, हॉस्पिटल, स्कूल, पीडीएस दुकान, जन वितरण प्रणाली की दुकान, खाद की दुकान, मध्याह्न भोजन की जांच की जाये. विद्यालय की जांच के दौरान साफ-सफाई, शौचालय की स्थिति, शिक्षकों की उपस्थिति, लाइब्रेरी की स्थिति, शिक्षा की गुणवत्ता की जांच की जाये. मार्केटिंग ऑफिसर पेट्रोल पंप व गैस वितरण की जांच करेंगे. डीएम ने कहा कि विद्यालय में कोई भी आधारभूत संरचना का कार्य किया जा रहा हो, तो बीइओ उसकी गुणवत्ता की जांच करेंगे.
एक दिन पहले किये गये निरीक्षण की रिपोर्ट से कराया गया अवगत
मंगलवार को प्रखंड कार्यालयों का वरीय पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया था. सभी पदाधिकारियों ने बारी-बारी से प्रखंड के आगत-निर्गत पंजी, कैशबुक, पीएम आवास ग्रामीण योजना, सीएम आवास योजना, दाखिल-खारिज, परिमार्जन, ई-मापी, सीपी ग्राम, ई-डैशबोर्ड, आधार सेंटर, आरपीएस सेंटर, लोक शिकायत निवारण, पंचायत सरकार भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, चिकित्सा केंद्र, प्रखंड कृषि कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों की स्थिति से जिलाधिकारी को अवगत कराया. जहां-जहां कमियां पायी गयीं, जिलाधिकारी ने उसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया.
तीनों एसडीओ नगर निकायों का करेंगे निरीक्षण
तीनों एसडीओ को निर्देशित किया कि वह अपने क्षेत्र के सभी नगर निकाय का निरीक्षण शनिवार से सोमवार तक करेंगे और रिपोर्ट उपलब्ध करायेंगे. उन्होंने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी थाना दिवस के दिन संयुक्त रूप से अंचल का भ्रमण करें और गंभीर मामलों को निष्पादन करायें. वरीय पदाधिकारी प्रखंड के लंबित मामलों का निष्पादन करायें.
कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण, कनीय व सहायक अभियंता का वेतन स्थगित
रंगरा चौक प्रखंड मुख्यालय के क्षतिग्रस्त पहुंच पथ को लेकर आरडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण करते हुए कनीय एवं सहायक अभियंता का वेतन स्थगित किया गया है. डीएम ने कहा कि प्रखंड स्तर पर प्रतिमाह समन्वय समिति की बैठक की जाये. अंचल अधिकारी विधि व्यवस्था, माइनिंग से संबंधित मामले गंभीरता से देखें. यह बैठक जिलास्तरीय पदाधिकारी को दर्पण दिखाने के लिए किया गया है कि उनके विभाग के पदाधिकारी प्रखंडों में किस तरह कार्य कर रहे हैं. बैठक में डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह, नगर आयुक्त शुभम कुमार, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

