नवगछिया सोनपुर मंडल ने दिव्यांगजनों के लिए एक अहम कदम उठाते हुए, ऑनलाइन दिव्यांग रियायत कार्ड जारी करने की सुविधा शुरू की है. 21 फरवरी को खगड़िया के मो अरमान अली को पहला ऑनलाइन दिव्यांग रियायत कार्ड सौंपा गया. 15 अन्य लोगों को दिव्यांग रियायत कार्ड जारी किया गया है. अरमान अली, जो खुद दिव्यांग हैं ने इस सुविधा को लेकर खुशी जतायी और कहा, अब हमें कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी. यह सुविधा हमारे लिए बेहद सहायक साबित हो रही है. पहले हमें इस कार्ड के आवेदन के लिए कार्यालय आना पड़ता था तथा पुनः कार्ड बनाने के लिए कार्यालय आना पड़ता था. डिजिटल सिस्टम से दिव्यांगजन अपने घर से ही www.divyangjan.gov.in.rail पर आवेदन कर सकते हैं और फिर वह अपने दिव्यांग रियायत कार्ड से ऑनलाइन टिकट रियायत प्राप्त कर सकते हैं. इससे न केवल समय की बचत हो रही है, बल्कि यात्रा के दौरान मिलने वाली रियायत भी आसानी से मिल रही है. सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक(वाणिज्य) अधिकारी रौशन कुमार ने बताया कि इस प्रक्रिया को सरल और प्रभावी बनाने के लिए कई कदम उठाये गये हैं, ताकि दिव्यांगजन बिना किसी परेशानी के इस सुविधा का लाभ उठा सकें.।दिव्यांगजन को घर बैठे ही डिजिटल रियायत पास प्राप्त कर सकते हैं. सोनपुर मंडल में इस कदम को लेकर दिव्यांगजनों में खुशी की लहर है, क्योंकि इससे उनकी यात्रा और रोजमर्रा की जिंदगी में सहजता आयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है