36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur news भोलसर पंचायत के चार गांव को कहलगांव थाने में ही रहने देने की मांग

भोलसर के पसैतपुरा कुलकुलिया, पकड़तल्ला, छोटी आमापुर तथा त्रिमोहन गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को एसडीओ कहलगांव को एक पत्र सौंपा है.

कहलगांव ग्राम पंचायत भोलसर के पश्चिमी भाग के गांव सैतपुरा कुलकुलिया, पकड़तल्ला, छोटी आमापुर तथा त्रिमोहन गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को एसडीओ कहलगांव को एक पत्र सौंपा है. पत्र में उन्होंने उपरोक्त सभी गांव को पहले की तरह कहलगांव थाने में रहने देने की अपील की है. इन गांवों को कहलगांव थाने से हटा कर रसलपुर थाने में कर दिया गया है. पत्र के माध्यम से उन्हें अपनी समस्या बताते हुए लिखा है कि हम लोगों का गांव सड़क के पश्चिमी क्षेत्र में पड़ता है और इसकी दूरी रसलपुर थाना से काफी दूर है. कहलगांव थाना नजदीक है. हमलोगों का नया थाना रसलपुर होने से हम लोगों को कागजात सहित कई प्रकार के कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने आग्रह किया है कि ग्रामीणों के भविष्य पर विचार करते हुए कहलगांव थाना के ही अंतर्गत पहले जैसे हमारे चार गांव को रहने दिया जाए और रसलपुर थाना से गांव का नाम हटा दिया जाए. पत्र की कॉपी ग्रामीणों ने भागलपुर सांसद, पुलिस निदेशक पटना, डीएम भागलपुर, उप महानिरीक्षक, एसएसपी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दिया है. आवेदन पत्र में पंसस, जिप सदस्य सहित करीब 72 ग्रामीणों का हस्ताक्षर है.

वेतन नहीं मिलने से आपरेटरों ने जल नल योजना का संचालन किया ठप

गोपालपुर प्रखंड के अभिया पचगछिया पंचायत के वार्ड नौ 10, 11 व 12 में नल जल योजना के पानी टंकी के ऑपरेटरों ने लंबे समय से वेतन भुगतान नहीं होने से पंप संचालन का कार्य बंद कर दिया है. अलग-अलग जगहों पर पाइप टूटने से पानी की बर्बाद होती है. सड़क पर चलने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है. ऑपरेटर शमशेर अली, आजाद अली, विदुर कुमार ने बताया कि ऑपरेटरों को पिछले कई महीनों से वेतन नहीं मिला है. मेंटेनेंस का कार्य भी नहीं किया जाता है. वेतन नहीं मिलने से सुबह शाम मोटर चलना हमलोगों ने बंद कर दिया है. ग्रामीण भी बताते हैं कि नल जल से शुद्ध पानी नहीं मिल पाता है. पानी समय पर नहीं मिलता है. कमोवेश इसी तरह की स्थिति अन्य पंचायतों की है. पीएचइडी विभाग के कनीय अभियंता कहते हैं कि तत्काल सभी संबंधित ऑपरेटर को मानदेय राशि भुगतान करने को कहा. भुगतान नहीं करने वाले संवेदकों पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें