– फर्जी केस करवाने की दे रहे हैं धमकीइंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों पर जानलेवा हमले का आरोपित खुले आमघूम रहे हैं. पीड़ित छात्रों ने इस बाबत भागलपुर के एसएसपी से भी शिकायत की है. छात्रों ने बताया कि घटना के चार दिन बाद भी पुलिस की ओर से किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी है, जिससे आरोपियों का मनोबल बढ़ गया है. यही कारण है कि आरोपित खुलेआम घूम रहे हैं और फर्जी केस करवाने की धमकी भी दे रहे हैं. छात्रों ने बताया कि कैंपस में पानी आ जाने के बाद कैंपस को खाली करवाने की बात कही गयी है. लेकिन हास्टल में अभी भी लड़के जमे हुए हैं. उधर मारपीट की घटना में गंभीर रूप से घायल हुए पटना निवासी आयुष कुमार पांडेय का इलाज पटना एम्स के आईसीयू में चल रहा है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
छात्रों के साथ एसएसपी से मिली भाजपा नेत्री
भाजपा नेत्री व पूर्व उप महापौर डॉ. प्रीति शेखर ने मंगलवार को कॉलेज के छात्रों के साथ इस मामले को लेकर एसएसपी भागलपुर से मुलाकात की है. मुलाकात के बाद भाजपा नेत्री ने घटना को गंभीर बताते हुए दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है. डॉ. प्रीति ने कहा कि अगर कोई छात्र को कैंपस में खुलेआम रॉड और डंडे से पीटता है, तो यह बेहद ही शर्मनाक और चिंता का विषय है. डॉ. प्रीति ने बताया कि पीड़ित छात्र आयुष राज के पिता का पहले ही निधन हो चुका है. अब जब बेटा गंभीर हालत में है, तो उसकी मां की भावनात्मक स्थिति का अंदाजा लगाना मुश्किल है.
कॉलेज प्रशासन ने गठित की जांच कमेटी
इधर, घटना की जांच को लेकर कॉलेज प्रशासन ने जांच कमेटी का गठन किया है. इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य ने कहा कि बुधवार को जख्मी छात्र के परिजनों से बातचीत की जाएगी. पूरे मामले की जांच की जाएगी. कमेटी पूरी गंभीरता के साथ जांच करेगी.आरोपित कैंपस में घूमते दिखे तो गिरफ्तार करें: एसएसपी
भागलपुर के एसएसपी हृदयकांत ने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. कांड का अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में प्राचार्य से भी बातचीत की गयी है. इस तरह की घटना आगे न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए उन्हें कहा गया है. एसएसपी ने कहा कि औद्योगिक प्रक्षेत्र के थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि अगर कोई आरोपित कैंपस में घूमते दिखे तो गिरफ्तार करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

