33.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news बेटियों को बाप की चिंता होती है : स्वामी विनोदानंद

मी विनोदानंद सरस्वती ने कहा कि बेटियों को बाप की चिंता होती है. बाप से ही बेटियों का मायका है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

नवगछिया घाट ठाकुरबाड़ी में रामचरित मानस के 50वीं स्वर्ण जयंती समारोह के अंतिम दिन कथावाचक स्वामी विनोदानंद सरस्वती ने कहा कि बेटियों को बाप की चिंता होती है. बाप से ही बेटियों का मायका है. जहां काम वहां राम नहीं. जहां राम वहां काम नहीं. जो लोभ का कहना मानेगा वह कोप भवन में जायेगा. बेटी की विदाई बाप सह नहीं पाता. पिता के घर से बेटी की डोली निकलती है .पति के घर से बेटी की अर्थी निकलती है. कथा के दौरान जिऊंगा मैं कैसे राघव इतना बताये जाना… हम तुम्हारे थे प्रभु जी हम तुम्हारे हैं हम तुम्हारे ही रहेंगे ओ मेरे प्रियतम भजनों से श्रोताओं को खूब झुमाया. पंडित चंदन झा के आचर्यत्व में 21 विद्वानों ने नवाह परायण संगीतमय आठ से दोपहर 1:00 तक किया जा रहा है. हवन के साथ यज्ञ कि समाप्ति होगी. स्वामी विनोदानंद सरस्वती ने आयोजनकर्ता को बधाई देते हुए कहा कि इसी उत्साह से आगे भी नवाह परायण यज्ञ का आयोजन करते रहे. श्रोताओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आठ दिनों तक आप लोगों ने राम कथा का श्रवण किया है उसे अपने जीवन में उतरने की आवश्यकता है, तभी हमारा जीवन सफल होगा .कथा समाप्ति के बाद श्रोताओं ने व्यास गद्दी का पूजन कर आरती की. आयोजन को सफल बनाने में शिव जायसवाल, दिनेश सरार्फ, बनवारी पंसारी, सरवन केडिया, अशोक केडिया, किशन यादुका, संतोष यादुका, संतोष भगत, अनिल चिरानिया, अनिल भगत, विनीत खेमका, कैलाश अग्रवाल, विशाल चिरानिया, जुगनू भगत, दयाराम चौधरी, किशन चिरानियां, शंकर चिरानियां लगे हुए हैं.

भाजपा 46वां स्थापना दिवस मनाया गया

कहलगांव नगर में भाजपा का 46वां स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया. अध्यक्षता भाजपा कहलगांव नगर के निवर्तमान अध्यक्ष संजय केसरी ने की. इस अवसर पर नगर प्रभारी अशोक गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे. स्थापना दिवस पर पार्टी के कई वरिष्ठ और नये पदाधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए. मौके पर अशोक खेमका, बद्री प्रसाद मंडल, सुनील पासवान, भरत शाह, सुशांत, नंदन शर्मा, अभिनंदन पोद्दार, बृजकिशोर पांडे, विनोद चौबे, अमित कुमार, ज्योतिष तांती, हर्ष केसरी सहित अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे. कार्यक्रम में वक्ताओं ने भाजपा की ऐतिहासिक यात्रा और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला तथा आने वाले समय में संगठन को और सशक्त बनाने के संकल्प को दोहराया.

सुलतानगंज : भाजपा का स्थापना दिवस मनाभाजपा का स्थापना दिवस रविवार को केक काट कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया. भाजपा नेता मनोज सिंघानिया ने बताया कि भाजपा का स्थापना दिवस पर घर-घर पार्टी का झंड़ा दिया गया. मौके पर मनोज सिंघानिया, महेश चौधरी, राजेश चौधरी, सचिन कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel