33.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाशिवरात्री पर दंगल कुश्ती प्रतियोगिता

महाशिवरात्रि पर अमदंडा पंचायत के श्रीमतपुर भोला बाबा स्थान परिसर में गुरुवार को दो दिवसीय दंगल कुश्ती का आगाज हुआ.

महाशिवरात्रि पर अमदंडा पंचायत के श्रीमतपुर भोला बाबा स्थान परिसर में गुरुवार को दो दिवसीय दंगल कुश्ती का आगाज हुआ.

शुभारंभ पूर्व मुखिया प्रतिनिधि भवेश कुमार मंडल, रामानंद कुमार, संजय सिंह, अरविंद कुमार सहित कई गण्यमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से किया. पहले दिन दर्जनों राज्यों से आये नामी पहलवानों ने कुश्ती में अपना जलवा दिखाया और पटकनी देकर विजेता बने. दंगल में पहले दिन यूपी, बिहार, झारखंड, दिल्ली, हरियाणा, जम्मू, बनारस, आगरा, मथुरा सहित कई राज्यों से आये 30 जोड़ी पहलवानों ने दंगल में अपना दाव आजमाया. निर्णायक राकेश कुमार, चंदन कुमार, ललन मंडल व बीरन मंडल तथा कमेंट्री ब्रजेश कुमार व गोपाल मंडल कर रहे थे. दंगल व मेला समिति के अध्यक्ष भवेश मंडल ने बताया की दंगल का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को होगा. प्रथम विजेता को 10 हजार, द्वितीय को सात हजार पांच सौ व तृतीय विजेता को पांच हजार की नकद राशि व शील्ड से पुरस्कृत किया जायेगा.

ओलपुरा दंगल के पहले दिन 15 जोड़ी पहलवानों ने दावं आजमाया

महाशिव रात्रि पर घोघा ओलपुरा शिवालय परिसर में तीन दिवसीय दंगल के पहले दिन 15 जोड़ी पहलवानों ने दावं आजमाया. पहले दिन के विजेता रहे नेपाल के मावा पहलवान. दंगल प्रतियोगिता में छपरा, मध्य प्रदेश, बनारस, राजस्थान सहित देश के कोने-कोने से आये पहलवान शामिल हुए. दंगल आरंभ के पहले जानीडीह मुखिया प्रतिनिधि श्याम यादव, फनीभूषण, राजीव साह, रूपेश यादव, श्याम राज ने संयुक्त रूप से फीता काट कर दंगल रंगभूमि का उद्घाटन किया. मौके पर मेला कमेटी के सदस्य सोनू यादव, मलखान साह, ठाकुर यादव व ग्रामीण उपस्थित थे.

एनटीपीसी में ईआर-1 इंट्रा-रीजनल स्पोर्ट्स मीट में क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

ईआर-1 इंट्रा-रीजनल स्पोर्ट्स मीट में क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ एनटीपीसी कहलगांव में हुआ. उद्घाटन सुदीप नाग, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पूर्व-I) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया. इस अवसर पर संदीप नायक, परियोजना प्रमुख उपस्थित थे. सुदीप नाग ने खेल आयोजनों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम न केवल कर्मचारियों में एकता और भाईचारे की भावना को मजबूत करता है, बल्कि एक संतुलित जीवनशैली को बढ़ावा देता है.

परियोजना प्रमुख संदीप नायक ने कहा कि यह टूर्नामेंट खेल भावना और सौहार्द को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा. उन्होंने सभी प्रतिभागियों को खेल प्रतिज्ञा भी दिलायी और उन्हें निष्पक्षता व खेल भावना के साथ टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए प्रेरित किया.पहला मुकाबला डॉ बीआर आंबेडकर स्टेडियम में एनटीपीसी कहलगांव और एनटीपीसी कांटी के बीच हुआ. एनटीपीसी कहलगांव ने शानदार प्रदर्शन कर 99 रनों के लक्ष्य का पीछा कर शानदार जीत दर्ज की. दो मार्च तक चलने वाले इस पांच दिवसीय खेल प्रतियोगिता में एनटीपीसी कहलगांव, फरक्का, कांटी, बीआरबीसीएल, एनपीजीसीएल और पतरातु की टीमें हिस्सा लेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें