31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. एलएचबी रैक के साथ दानापुर इंटरसिटी रवाना, 130 किमी होगी स्पीड

समारोह आयोजित कर दी गयी दानापुर इंटरसिटी को विदाई.

Audio Book

ऑडियो सुनें

– स्टेशन पर समारोह का आयोजन, डीआरएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना- सांसद, विधायक व जिला प्रशासन के आमंत्रित सदस्य नहीं पहुंचे कार्यक्रम में

वरीय संवाददाता, भागलपुर

भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रविवार सुबह साढ़े पांच बजे एलएचबी रैक के साथ रवाना हुई. ट्रेन की बोगी को फूलों व गुब्बारे से सजाया गया था. समारोह का भी आयोजन किया गया. मालदा डिवीजन के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. इस मौके पर सीनियर डीसीएम सुश्री अंजन, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया, रेलवे सलाहकार समिति सदस्य कुंज बिहारी झुनझुनवाला उपस्थित थे. कार्यक्रम के लिए स्थानीय सांसद, विधायक, जिलाधिकारी व एसएसपी को आमंत्रित किया गया था, लेकिन ये लोग पहुंचे नहीं. मालूम हो कि 28 जून 1998 को दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन शुरू हुआ था. बताया गया एलएचबी कोच पारंपरिक कोचों की तुलना में आरामदेह व सुरक्षित है. ट्रेन 130 किमी प्रति घंटा के रफ्तार से चलेगी. हालांकि, भागलपुर से किऊल स्टेशन के बीच ट्रेन की गति 110 किमी होगी.

– यात्रियों ने कहा, वंदे भारत जैसे चेयरकार का हो रहा एहसास

ट्रेन सवार यात्रियों ने आरामदायक यात्रा को लेकर खुश थे. यात्री ट्रेन के साथ सेल्फी ले रहे थी. कोच में एसी चेयरकार, एसी थ्री टीयर, स्लीपर चेयरकार में सफर कर रहे यात्रियों ने कहा बड़ा अच्छा और आरामदायक कोच है. एसी चेयरकार में सफर कर रहे कृष्ण कपूर, पूजा कपूर, आशा देवी, किरण कुमारी, महेश प्रसाद, विमला गुप्ता ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन जैसे कोच का अहसास हो रहा है.

ये थे उपस्थित

इस मौके पर बिषहरी पूजा केंद्रीय समिति के प्रदीप कुमार, शशि शंकर राय, संदीप शर्मा सहित स्टेशन के अधीक्षक प्रमोद कुमार सिंह, रंजन झा, विक्रम सिंह, सीएमआइ फूल कुमार शर्मा, चीफ पार्सल सुपरवाइजर कंचन कुमारी, मालदा से आये सीएमआइ प्रणय कुमार, सुधांशु आर्या, जमालपुर के सीएमआइ संजीव कुमार गुप्ता, गुड्डू कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel