10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. सीआरपीएफ जवान का लाइसेंसी हथियार जब्त, एफएसएल करेगी फायरिंग की जांच

सीआरपीएफ जवान ने दी शिकायत.

– पुलिस ने सच्चिदानंद नगर कॉलोनी में किया फ्लैग मार्च, अब स्थिति नियंत्रित तिलकामांझी थाना क्षेत्र के सच्चिदानंद नगर कॉलोनी में स्पीड ब्रेकर को लेकर सीआरपीएफ जवान और टोटो चालक के बीच हुए विवाद में कथित रूप से फायरिंग और हंगामा मामले में दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सीआरपीएफ जवान रंजन कुमार साह का लाइसेंसी हथियार जब्त कर लिया है. पुलिस द्वारा जानकारी दी गयी है कि फायरिंग मामले की जांच एफएसएल टीम कर रही है. अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर के द्वारा विधि व्यवस्था से संबंधित संयुक्तादेश निर्गत कर बल एवं मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है. उक्त मोहल्ले में एवं आसपास के क्षेत्र में पुलिस के द्वारा फ्लैग मार्च किया गया है एवं संपूर्ण रूप से निगरानी रखी जा रही है. स्थिति नियंत्रित है. टोटो चालक राजकुमार ने पुलिस को दिये आपने आवेदन में कहा है कि सेना के जवान के घर के सामने दो फीट का स्पीड ब्रेकर बना दिये जाने के कारण जब वह शुक्रवार की रात को सवारी ले कर घर जा रहा था तो इसी क्रम टोटो पलट गया. सवारियों और अन्य लोगों की सहायता से टोटो को सीधा किया गया. उसी समय अन्य सवारियों ने मिल कर स्पीड ब्रेकर को तोड़ दिया. यह देख ब्रेकर बनाने वाले सेना के जवान गुस्से में आ गये और सवारियों और उसके साथ मारपीट करने लगे. पुलिस का कहना है कि इसके बाद टोटो चालक ने मोहल्ले के मोहल्ला के 30- 40 लोग को बुलाकर हो हंगामा किया. फिर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया. इधर सीआरपीएफ जवान ने भी टोटो चालक व अन्य के विरुद्ध मारपीट व गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. तिलकामांझी थानेदार शंभु कुमार पासवान ने कहा कि देर रात को सड़क पर ब्रेकर देने को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई थी. पुलिस ने केस दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी गयी है. अभी स्थिति नियंत्रण में है. पुलिस की टीम नियमित रूप से गश्त कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel