सुलतानगंज रघुचक अंधार में रामेश्वर महादेव सेवा समिति की ओर से आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन वृंदावन से आये कथावाचक पंडित अनिल कृष्ण जी महराज ने भागवत कथा के दौरान भगवान बालकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया. गोवर्धन पूजा की कथा विस्तारपूर्वक बताया. कथा के दौरान कलाकारों ने आकर्षक झांकी निकाली. कार्यक्रम के दौरान कुंदन जी महाराज, रामेश्वर महादेव सेवा समिति के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, गौतम कुमार सिंह, नंदन सिंह, रामबहादुर सिंह, पंकज सिंह, प्रीतम सिंह, गुलशन सिंह, सुभाष साह, कुमुद साह, गुड्डू साह, ओपी पासवान, बेरासी यादव, चुलबुल पांडे, कन्हैया, सागर, शुभम, हर्ष, भानु प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में रघुचक अंधार, मोथाबाडी, कुमारपुर, रसीदपुर, खानपुर, मलखानपुर, दौलतपुर, मिश्रपुर, नयागांव ,कुमैठा कटहरा ,पनसलला, आजाद नगर सहित आसपास के कई गांव के सैकड़ो लोग मौजूद थे. करहरिया पंचायत के देवधा में वृंदावन से पधारी कथा वाचिका किशोरी कृष्ण नंदनी ने गोपी उद्धव संवाद, माखन चोरी का विस्तार से वर्णन किया. संचालन योगीराज समाधि बाबा ने किया.
दियारा में रामधुन को ले निकाली कलश शोभायात्रा
नारायणपुर शाहपुर दियारा बजरंगबली स्थान के परिसर में सोमवार को अखंड रामधुन संकीर्तन को लेकर 108 आठ कुंआरी कन्याओं व महिलाओं ने कलश शोभायात्रा निकाली. आयोजन समिति के प्रमोद कुमार आजाद ने बताया कि शोभायात्रा शाहपुर दियारा से निकाल कर सिलिंग दियारा होते बड़ी गंगाघाट पहुंची. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गंगाजल भरा गया. चौहद्दी दियारा होते शोभायात्रा कार्यक्रम स्थल पहुंची. पंडितों ने कलश स्थापना सह पूजन किया व अखंड रामधुन संकीर्तन शुरू हुआ. मौके पर खंतर मंडल, अशोक मंडल, मंगली मंडल, प्रमोद कुमार, हीरा मंडल, हजारी मंडल मौजूद थे.राम व जटायु संवाद सुन भाव विभोर हुए श्रद्धालु
नारायणपुर रायपुर गांव में भगवान लक्ष्मीनारायण की प्रतिमा स्थापना को लेकर हो रहे पंच कुंडीय नौ दिवसीय लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के छठे दिन अयोध्या से आये कथा व्यास रामकिंकर दास जी महाराज ने राम नाम की महिमा का बखान किया. उन्होंने अजामिल का प्रसंग सुनाया. उज्जैन से आयी कथा वाचिका महामण्डलेश्वर अन्नपूर्णा गिरी उर्फ वर्षा नागर ने कहा कि हमारे ठाकुर श्रीकृष्ण मोर पंख व बैजंती की माला धारण करते है. राम चरित्र मानस की कथा में उन्होंने जटायु मिलन सह राम संवाद का कथा सुनाया. भगवान श्रीराम की गोद में जटायु की मृत्यु की कथा सुन श्रद्धालु भाव विभोर हो गये. ग्रामीण प्रमोद कुमार नागर ने बताया कि रात्रि में वृंदावन के कलाकारों द्वारा भगवान की जीवंत छवि का प्रस्तुति रासलीला के माध्यम से किया जा रहा है. दुर्गेश नागर ने बताया कि सोमवार को भगवान लक्ष्मीनारायण की प्रतिमा का फलाधिवास व पुष्पाधिवास हुआ है. यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है