शाहकुंड में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी उर्स पर पांच मजार पर धूमधाम से चादरपोशी की गयी. शाहकुंड थाना के खैरुल्लाह शाह सहित अन्य मजार पर चादरपोशी की गयी. चादरपोशी पर थानाध्यक्ष जयनाथ शरण, मतीउररहमान उर्फ मोती, भोलू, रामविलास सिंह, अशोक यादव, मो अंसार सहित अन्य लोग शामिल थे.
किसान के काटे 65 आम के पेड़, दो लोगों पर आरोप
शाहकुंड सजौर थाना क्षेत्र के भंडारवन गांव के किसान संतोष कुमार सिंह के आम के बगीचा से दो लोगों ने आपसी विवाद में आम के 65 पेड़ काट डाले. किसान संतोष कुमार सिंह ने थाना को दिये आवेदन में आरोप लगाया है कि आम के बगीचा से अमन कुमार व अंजनी सिंह ने एक दिन पूर्व आम के लकड़ी को तोड़ रहे थे. मना करने पर पेड़ काटने की धमकी दी थी. इन आरोपितों ने इस विवाद में आम के पेड़ काटे गये हैं. थानाध्यक्ष सूरज सिंह ने बताया कि मामले की मंगलवार को जांच की जायेगी.मवि पचकठिया में चोरी, अज्ञात पर केस दर्ज
शाहकुंड मवि पचकठिया का मुख्य गेट और किचन रूम का ताला तोड़ मध्याह्न भोजन बनाने के सामान की चोरी हुई है. विद्यालय से 10 हजार रुपये के सामान की चोरी हुई है. प्रधानाध्यापक श्रवण कुमार ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाना में केस दर्ज कराया है.पूर्ण पीएम आवास पर लगेगा सूचना पट्ट
पीएम आवास योजना ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना अंतर्गत पूर्ण सभी आवासों पर सूचना पट्ट अब लगाया जायेगा. सूचना पट्ट लगाने को लेकर बीडीओ ने कार्यालय आदेश जारी किया है. बताया कि कार्य को लेकर बक्सर के अमित कुमार गुप्ता को कार्य आदेश दिया गया है. लाभुक से दौ सौ लिया जायेगा, जिसका रसीद लाभुक को दिया जायेगा. निर्देश दिया गया कि कार्य को लेकर किसी प्रकार का शिकायत प्राप्त नहीं होनी चाहिए. अन्यथा नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. इस कार्य के लिए कार्यालय से किसी प्रकार का भुगतान देय नहीं होगा. सभी मुखिया को प्रतिलिपि भेजी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है