लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने गुरुवार को चुनाव तैयारी की समीक्षा की. समीक्षा भवन में हुई बैठक में मतदाता पर्ची का वितरण, साथ में वोटर गाइडलाइन का वितरण, इवीएम व मतदानकर्मियों का रेंडमाइजेशन, मतदानकर्मियों को द्वितीय प्रशिक्षण की समीक्षा की गयी. एपिक का मतदान तिथि से 14 दिन पूर्व तक वितरण करने कहा. उन्होंने फार्म 12 डी का वितरण व इटीपीबीएस के लिए तैयारी की समीक्षा की. चुनाव के लिए 3400 वाहनों की आवश्यकता है. वाहन कोषांग द्वारा इसकी तैयारी की गयी है. वाहन मालिकों को पत्र का तामिला कराया जा रहा है. पोलिंग पार्टी का गठन किया जा चुका है. राजकीय पॉलिटेक्निक, बरारी से चार विधानसभा क्षेत्र पीरपैंती, कहलगांव, भागलपुर व नाथनगर के लिए, इंटरस्तरीय महिला महाविद्यालय, नवगछिया से बिहपुर व गोपालपुर और जिला स्कूल से सुलतानगंज के लिए मतदानकर्मियों को इवीएम व पुलिस बल के साथ रवाना किया जायेगा. इसकी तैयारी की जा रही है. मतदान कर्मियों को दी जानेवाली सामग्री की तैयारी अच्छी तरह कर लेने का निर्देश सामग्री कोषांग को दिया गया, ताकि मतदान केंद्र पर उन्हें कोई परेशानी न हो. बैलेट पेपर मुद्रण व इवीएम कमिशनिंग पर भी चर्चा की गयी. व्यय एवं अनुश्रवण कोषांग के नोडल पदाधिकारी राज्य कर संयुक्त आयुक्त ने अभ्यर्थियों की लेखा पंजी जांच और एसएसटी व एफएसटी द्वारा की जा रही कार्रवाई से जिला निर्वाचन पदाधिकारी को अवगत कराया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव संबंधित कार्य हेतु निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत अपने कोषांग के कार्यों को निष्पादित करने का निर्देश दिया. बैठक में एसएसपी आनंद कुमार, नवगछिया पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा, नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह, डीडीसी कुमार अनुराग, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, उपनिर्वाचन पदाधिकारी, सभी कोषांग के वरीय व नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे.
लेटेस्ट वीडियो
Bhagalpur News : आज तक पूरा कर लें वोटर कार्ड का वितरण : डीएम
लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने गुरुवार को चुनाव तैयारी की समीक्षा की.
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
