21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News. ठंड बढ़ने के साथ ही संडे मार्केट में बढ़ी रौनक

ठंड बढ़ने के साथ संडे मार्केट की रौनक बढ़ी.

-खलीफाबाग चौक से स्टेशन चौक तक फुटपाथ पर सजी 500 से अधिक दुकानें, रविवार को भी मुख्य बाजार क्षेत्र में ग्राहकों की उमड़ी भीड़

सिल्क सिटी में संडे मार्केट का क्रेज दिन व दिन बढ़ता ही जा रहा है. खासकर ठंड का मौसम आते ही यहां रौनक बढ़ गयी और ग्राहकों से गुलजार हाे गया. पिछले 15 साल से संडे मार्केट में खलीफाबाग चौक से स्टेशन चौक तक फुटपाथ पर दुकानें सज रही हैं. ग्राहकों को यहां ब्रांडेड जैसा दिखने वाला सामान बहुत सस्ते मिल रहे हैं. ऐसे में यहां मध्यमवर्गीय लोग भी कार से आकर खरीदारी करते हैं. ठंड के दिनों में खलीफाबाग चौक से तीनों मार्ग में फुटपाथ पर 500 से अधिक दुकानें सज रही है और लाखों का कारोबार हो रहा है.दरअसल रविवार को अधिकतर स्थायी दुकानें बंद रहती हैं. ऐसे में उन दुकानों के सामने फुटपाथ पर बेरोक-टोक अपनी दुकानें नि़म्नवर्गीय लोग सजा लेते हैं. लोगाें में इन दुकानों का क्रेज बढ़ने लगा. पहले गुरुद्वारा गली में जहां इनकी संख्या चार-पांच हुआ करती थी, अब बढ़कर 500 से ज्यादा हो गयी. खरमनचक, खलीफाबाग, गुरुद्वारा गली, वेरायटी चौक से सूजागंज तक दुकानें सज रहीं हैं. यहां मुख्य रूप से मौसमी सामान की बिक्री खूब होती है.

10 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक सामान उपलब्ध

संडे मार्केट में 10 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक के सामान उपलब्ध होते है. यहां 100 रुपये में रेडिमेड शर्ट, 300 रुपये में जैकेट, 500 रुपये में टू-पीस, 200 रुपये स्वेटर, 200 रुपये में जूते मिल रहे हैं. इसके अलावा यहां घरेलू उपयोग के अधिकतर सामान उपलब्ध हैं. फुटपाथी दुकानदारों ने बताया कि सप्ताह में एक दिन दुकानदारी करके पूरे सात दिन का खर्च चल जाता है. 3000 से 5000 रुपये तक की कमाई हो जाती है.

दिल्ली के चांदनी चौक व पालिका बाजार का दिखता है नजारा

यहां दिल्ली के चांदनी चौक व पालिका बाजार का नजारा दिख जाता है. रविवार को नौकरी-पेशा वाले लोग परिवार के साथ संडे मार्केट घूमने के ख्याल से आते हैं. खलीफाबाग चौक पर आइसक्रीम व अन्य फुटपाथी चाट-पकाैड़े का मजा लेते हैं. इसी क्रम में संडे मार्केट में पसंदीदा व कम से कम कीमत की चीजें पसंद हो गयी, तो खरीद भी लेते हैं. कई लोग चोर बाजार का माल समझकर खरीद भी लेते हैं. चूता-चप्पल, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम, चार्जर, टॉर्च, एलइडी-बल्ब, परफ्यूम, फेनाइन, सजावटी सामान, लेडीज गार्मेंट, उलेन गार्मेंट आदि भी मिल रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel