10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. नगर आयुक्त के आश्वासन पर स्थगित हुआ सफाई मजदूरों का औजार बंद आंदोलन

सफाईकर्मियों काऔजारबंद आंदोलन स्थगित.

-आंदोलन की वजह से सुबह से दोपहर तक शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमराई रही, कई इलाकों में लगे कचरे के ढेरबिहार राज्य सफाई मजदूर संघ द्वारा मंगलवार को मांगों को लेकर शुरू किया गया औजार बंद आंदोलन नगर आयुक्त के आश्वासन के बाद स्थगित कर दिया गया. आंदोलन की वजह से सुबह से दोपहर तक शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमराई रही और कई इलाकों में कचरे के ढेर लग गये. हालांकि, शाम तक मजदूर काम पर लौट आये, जिससे स्थिति सामान्य हो गयी.सुबह आंदोलन की शुरुआत होते ही उर्दू बाजार, लहेरी टोला मोड़, नया बाजार, बूढ़ानाथ चौक, तिलकामांझी और खंजरपुर जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सफाई एजेंसी के कर्मचारी काम पर नहीं दिखे. नगर निगम और सफाई एजेंसी ने स्थिति को संभालने के लिए दोपहर बाद अतिरिक्त कर्मियों को लगाकर सफाई का कार्य शुरू कराया. दोपहर दो बजे सफाई मजदूर संघ के सदस्य नगर निगम कार्यालय पहुंचे और शाम चार बजे नगर आयुक्त के साथ उनकी वार्ता शुरू हुई. संघ के सदस्य गणपत राम ने बताया कि बैठक में मजदूरों की कई अहम मांगों पर सहमति बनी है. इसके बाद मजदूरों ने आंदोलन वापस लेने का फैसला किया.

तातारपुर, जोनल ऑफिस और निगम कार्यालय में प्रदर्शन

सफाइकर्मियों ने वार्ता से पहले तातारपुर गोदाम, मानिक सरकार जोनल कार्यालय एवं नगर निगम कार्यालय में प्रदर्शन किया. सफाइ कर्मियों ने उप नगर आयुक्त का घेराव भी किया गया.

इन मांगों पर बनी सहमति

बैठक में ईपीएफ जांच, बकाया भुगतान, छह महीने की अंतर राशि दो किस्तों में देने और जबरन छुट्टी पर रोक जैसे मुद्दों पर सहमति बनी. नगर आयुक्त ने आश्वासन दिया कि समस्याओं का समाधान किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel