27.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur news क्लीन एंड ग्रीन नवगछिया फाउंडेशन ने लगाया रक्तदान शिविर

क्लीन एंड ग्रीन नवगछिया फाउंडेशन के रक्तदान शिविर में 55 रक्तदानियों ने रक्तदान किया. कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर राजू शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चारण व तिलक लगा कर किया.

क्लीन एंड ग्रीन नवगछिया फाउंडेशन के रक्तदान शिविर में 55 रक्तदानियों ने रक्तदान किया. कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर राजू शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चारण व तिलक लगा कर किया. दीप प्रज्वलित कार्यक्रम में नप अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव, विपिन मंडल, दिनेश सर्राफ, कृष्ण कुमार सरार्फ, प्रदीप जैन, प्रो अमरेंद्र प्रसाद सिंह, गोपाल केजरीवाल, विनोद केजरीवाल, विनय प्रकाश, अजय रुंगटा, पवन सराफ शामिल थे. रक्तदान शिविर का आयोजन स्व रामावतार सराफ की पुण्यतिथि पर किया गया. मायागंज हॉस्पिटल ब्लड बैंक सेंटर से आयी टीम में नूर अहमद जब्बार, अहमद सैयद नूरसम्स, आरफीम जावेद अहमद, केशव कुमार सिंह, संगिनी कुमारी व टीम के सदस्यों ने बीपी जांच व ब्लड कलेक्शन किया. भगवती प्रभाकर इंस्टीट्यूट फॉर पारा मेडिकल थायरोकेयर नवगछिया व जेनरल डायग्नोस्टिक नवगछिया की ओर से निःशुल्क शुगर जांच शिविर लगाया गया था. समाजसेवी पवन सराफ ने कहा कि हमें रक्तदान अवश्य करना चाहिए. इससे कई लोगों की जिंदगी बचती है. मारवाड़ी युवा मंच के सुभाष चंद्र वर्मा ने कहा कि नवगछिया में ब्लड बैंक की बहुत आवश्यकता है. यहां के मरीजों को रक्त की आवश्यकता होती है, तो भागलपुर मायागंज जाना पड़ता है. प्रेम सागर ने कहा कि क्लीन एंड ग्रीन नवगछिया फाउंडेशन ने रक्तदान सहित विभिन्न सामाजिक कार्यों को शानदार तरीके से अंजाम दिया है, जो सराहनीय है. कार्यक्रम में कई पिता पुत्र सास-बहु ने एक साथ रक्तदान किया. कई रक्तदानियों ने प्रथम बार रक्तदान किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में चंद्रगुप्त साह, राजीव गुप्ता, श्रीधर कुमार, विक्रम भुड़ोलिया, संतोष गुप्ता, राकेश चिरानिया, अशोक केडिया, अरुण मावंडिया, केशव सर्राफ, विनय सर्राफ व संस्था के सभी सदस्य लगे थे.

हजरत पीर शाह फाजिल रहमतुल्ला अलैह का उर्स आज

गोपालपुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर (फकरतकिया) में दो दिवसीय हजरत पीर शाह फाजिल रहमतुल्ला अलैह उर्स सोमवार से शुरू हो रहा है. अध्यक्ष मो फरमूद ने बताया कि पिछले दो सौ वर्षों से भी अधिक समय से यहां पीर दरगाह पर उर्स का मेला आयोजित किया जाता है. दाता के दरबार में दूर दूर से श्रद्धालु चादर चढ़ाने आते हैं. सच्चे मन से जो भी मन्नतें मांगते हैं, दाता उनकी मुरादे अवश्य पूरी करते हैं. सचिव मो इस्माइल ने बताया कि भव्य मेला लगता है. कव्वाली का मुकाबला होता है. मो सहीम अली, मो नसरुद्दीन, मो कारे व मो रईस मेला आयोजन में दिन रात लगे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें