कहलगांव सरसहाय बालिका इंटर स्तरीय उवि में प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता हुई. प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने पेंटिंग, क्विज और गणित प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. प्राथमिक, जूनियर और सीनियर तीन सेक्शन में विभाजित प्रतियोगिता के पेंटिंग प्रतियोगिता के प्राथमिक (वर्ग 3-5) में ईशानी कुमारी (प्राविचैथरिया पीर) और जूनियर (वर्ग 6-8) में निशा नाज (महालक्ष्मी बालिका मवि) तथा सीनियर सेक्शन वर्ग 9 से 12 में कसक राज (रामसुंदर इंटर विद्यालय, रामपुर) का चयन हुआ. सरसहाय बालिका उवि की शालू कुमारी और प्रिया कुमारी की मंजूषा कला पर आधारित पेंटिंग को काफी सराहा गया. गणित प्रतियोगिता में विजेता गुलशन कुमार और समीर कुमार शुभम (मवि कुलकुलिया सैतपुरा) व रंजीत कुमार (रामसुंदर इंटर स्तरीय विद्यालय)रहे. क्विज प्रतियोगिता के विजेता प्राथमिक सेक्शन में वीर कुमार, प्राथमिक विद्यालय चैथरिया पीर व जूनियर सेक्शन में खुशी कुमारी महालक्ष्मी बालिका मवि कहलगांव की छात्रा तथा सीनियर सेक्शन में नंदनी कुमारी (रामसुंदर इंटर स्तरीय विद्यालय, रामपुर)को चयनित किया गया. निर्णायक मंडल में अंजन कुमार मिश्रा, प्रमोद कुमार शाह, राजेश कुमार, व्यास देव पंडित, अभिषेक कुमार और रंजना कुमारी उपस्थित थी. प्राचार्य रेखा कुमारी ने बताया कि यह आयोजन शनिवार को हुआ था. प्रतियोगिता में सफल बच्चे अब जिला लेवल पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
कमरगंज में 45 दिनों से 400 लोगों में पेयजल संकट
सुलतानगंज कमरगंज पंचायत में एनएच-80 मुख्य सड़क निर्माण के दौरान जलापूर्ति का पाइप क्षतिग्रस्त होने से पंचायत के तीन वार्डों में पानी की आपूर्ति पूरी तरह से लगभग डेढ़ माह से ठप हो है. लगभग 400 घरों में पेयजल को हाहाकार मच गया है. मुखिया भरत कुमार ने बताया कि वार्ड 8, 9 व 10 में विगत 45 दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप है. पाइप पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने से पेयजल की परेशानी हो रही है. अधिकारी को मामले की जानकारी दी गयी, बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. गांव में कई लोगों के घरों में शादी विवाह का कार्यक्रम है. पानी नहीं रहने से परेशानी हो रही है. ग्रामीणों में आक्रोश है. अविलंब समस्या का समाधान हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है