प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर में नामांकन अभियान पखवाड़ा के तहत गुरुवार को प्रवेशोत्सव में नव प्रवेशी बच्चों तथा उनके अभिभावकों का स्वागत किया गया. विद्यालय के शिक्षक तथा बच्चों ने रंगोली तथा बैलून से विद्यालय को सजाया था. प्रभारी प्रधानाध्यापक बीबी नाहिदा के नेतृत्व में शिक्षिका बिंदू कुमारी, प्रतिमा मिश्रा, शाहिना खातून, अंजुम रागीब अहसन, अविनाश सरोज, नीरज कुमार, मुरली कुमार मंडल, कौशल्या कुमारी, नवल किशोर पंजियारा ने बच्चों को तिलक लगा कर तथा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.
आंगनबाड़ी केंद्र की समस्या समाधान का किया अनुरोध
सुलतानगंज प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र पर स्मार्ट मीटर लगाया गया लेकिन केंद्र पर बिजली का कनेक्शन नहीं मिलने से परेशानी हो रही है. मामले को लेकर आवेदन दिया गया है. बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ शाखा सुलतानगंज के अध्यक्ष उषा कुमारी ने बताया कि सीडीपीओ को आवेदन देकर समस्या समाधान का अनुरोध किया गया है. बताया है कि स्मार्ट मीटर लगाने के बाद बिजली का कनेक्शन नहीं होने से भीषण गर्मी में छोटे-छोटे बच्चों को परेशानी हो रही है. अध्यक्ष ने बताया कि गैस कनेक्शन का पासबुक अब तक उपलब्ध नहीं कराये जाने से गैस बाजार से खरीदने के लिए सेविका मजबूर हो रही है. मीनू के अनुसार बर्तन उपलब्ध कराने की मांग को लेकर भी अनुरोध किया गया है.गोराडीह का मोस्ट वांटेड बुच्ची यादव गिरफ्तार
गोराडीह पुलिस ने थाना क्षेत्र के पुनख मोहनपुर गांव से मोस्ट वांटेड अपराधी बुच्ची यादव को बुधवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया है.वह थाना क्षेत्र के मोस्ट वांटेड अपराधियों में शामिल हैं. इस अपराधी पर गोराडीह थाना में आर्म्स एक्ट, मारपीट, जानलेवा हमला सहित कई धाराओं में आठ मुकदमा दर्ज है. फिलहाल हत्या की नीयत से जानलेवा हमला करने के मामले में वह फरार चल रहा था. इसकी गिरफ्तारी के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि यह अपराधी मोस्ट वांटेड की अंडर 10 सूची में शामिल है. इसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है. गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है