10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news चांदन नदी में नहीं बना चेक डैम, तीन बार सांसद ने विभाग को भेजा प्रस्ताव

चांदन नदी में पानी का बहाव सिर्फ दो तीन माह तक ही होता है. नदी में पानी को रोकने के लिए चेक डैम का निर्माण को लेकर किसानों ने सांसद, विधायक, विभाग को कई बार आवेदन दिया.

डबलू, अकबरनगर

शाहकुंड, अकबरनगर, नाथनगर अंचल क्षेत्र के चौर बहियार से गुजरने वाली चांदन नदी में पानी का बहाव सिर्फ दो तीन माह तक ही होता है. नदी में पानी को रोकने के लिए चेक डैम का निर्माण को लेकर किसानों ने सांसद, विधायक, विभाग को कई बार आवेदन दिया. बांका के पूर्व सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने किसानों की मांग पर दो बार विभाग को निर्माण का प्रस्ताव भेजा था. वर्तमान सांसद गिरधारी यादव ने भी एक बार विभाग को पत्र लिख कर चांदन नदी में चेक डैम निर्माण कर सिंचाई सुविधा सुनिश्चित करने का मांग रखी है. सांसद की मांग पर जल संसाधन विकास ने चेक डैम निर्माण के लिए नदी का सर्वे कर स्थल चयन कर मापी की. विभाग ने इस योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया. किसानों ने बताया कि चांदन नदी चौर बहियार के बड़े भूभाग में फैली है. चांदन नदी बड़ुआ नदी और गहरा नदी से निकलती है. दोनों नदियों का पानी चांदन नदी में आता है. चांदन नदी में पानी तो आता है, लेकिन वह पानी चंपानाला से नाथनगर के रास्ते गंगा नदी में जाता है. किसान नबोध यादव, हरिनंदन कुमार, विभाष कुमार, अशोक यादव ने बताया कि चांदन बहियार में सिंचाई सुविधा के अभाव से खेत में एक ही फसल की बुआई होती है. बहियार के खेतों में अधिकतर किसान दलहन की खेती करते है. नदी में अगर चेक डैम का निर्माण होता, तो पानी रुकता और किसान सिंचाई का सुविधा पर दूसरी फसल की बुआई सालोभर करते. चेक डैम का निर्माण से अकबरनगर, सुलतानगंज, शाहकुंड, नाथनगर अंचल के किसानों को काफी लाभ मिलता.

कहते हैं पूर्व केंद्रीय मंत्री

वर्ष 2004 में मनमोहन सिंह की सरकार में केंद्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री का जिम्मेदारी संभाला, तो चांदन नदी को पुनर्जीवित करने और चेक डैम निर्माण की स्वीकृति दी थी. एनडीए की सरकार केंद्र में आने के बाद इस योजना को ठंडे बस्ते में डाल इस क्षेत्र के किसानों से नाइंसाफी की है. अभी भी हम इस योजना को धरातल पर लाने के लिए प्रयासरत हैं.

जयप्रकाश नारायण यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री सह पूर्व बांका सांसद

कहते हैं वर्तमान सांसद

चांदन नदी से किसानों को सिंचाई की सुविधा मिले, इसके लिए चांदन नदी में चेक डैम निर्माण के लिए जल संसाधन विभाग को पत्र लिखा गया है. कार्य योजना बिहार सरकार के विभाग में विचाराधीन है. विभाग के मंत्री से मिलकर जल्द इस योजना को पूरी करायी जायेगी, ताकि किसानों को सालों भर खेती के लिए सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो सकें.

गिरधारी यादव, सांसद, बांकाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel